UP Crime: प्रेम प्रसंग के शक में पति ने किया बड़ा कांड, पहले पत्नी को मारी गोली फिर खुद को उतारा मौत के घाट

गाजीपुर थाना क्षेत्र के से हैरान करने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया। पारिवारिक कलह और प्रेम प्रसंग के शक में पति ने पहले पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी, फिर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है।

फतेहपुर: जनपद के गाजीपुर थाना क्षेत्र के लम्हेटा ग्राम सभा में शनिवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया। पारिवारिक कलह और प्रेम प्रसंग के शक में पति ने पहले पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी, फिर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस दर्दनाक घटना से तीन मासूम बच्चियां अनाथ हो गईं, जबकि गांव में मातम का माहौल पसरा हुआ है।

क्या है पूरा मामला?

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक मुकेश निषाद (28) पुत्र लाखन निषाद करीब दो सप्ताह पहले ही दिल्ली से अपने गांव लौटा था। गांव आने के बाद उसे यह आभास हुआ कि उसकी पत्नी गुड़िया देवी (26) का पड़ोस के एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है। इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़े और तनाव का माहौल बना रहता था। शनिवार की रात दोनों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मुकेश ने गुस्से में आकर तमंचे से पत्नी गुड़िया पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद मुकेश ने खुद को भी गोली मारकर जीवन लीला समाप्त कर ली।

फतेहपुर: रायबरेली में राहुल गांधी का नाम लेने पर युवक की हत्या मामले में अजय राय का बड़ा बयान, जानें पूरी खबर

शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

घटना की सूचना मिलते ही गाजीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को मौके से एक तमंचा भी बरामद हुआ है। थानाध्यक्ष हनुमान प्रताप सिंह सूर्यवंशी ने बताया कि “घटना प्रथम दृष्टया पारिवारिक विवाद के चलते हुई प्रतीत होती है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पड़ोसी युवक से पूछताछ की जाएगी तथा परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। मौके पर पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक भी पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि “पूरे प्रकरण की गहनता से जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।”

फतेहपुर में मनाई गई मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि, सपा कार्यालय सहित 12 स्थानों पर हुआ कार्यक्रम

घटना के बाद गांव में मातम

ग्रामीणों के अनुसार, मुकेश और गुड़िया के बीच बीते कई दिनों से तनाव बना हुआ था, जिसे लेकर दोनों में अक्सर झगड़े होते थे। घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है। सबसे हृदयविदारक दृश्य उनकी तीन मासूम बेटियां हैं, जिनकी उम्र अभी बेहद कम है और अब वे पूरी तरह अनाथ हो गई हैं। गांव के लोगों ने कहा कि यह घटना एक परिवार की नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए एक चेतावनी है कि अविश्वास और तनाव की आग किस तरह एक ही पल में सबकुछ जला सकती है।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 12 October 2025, 12:07 PM IST