चंदौली में तेज रफ्तार का कहर: दर्दनाक हादसे से दहला इलाका, जानें पूरी खबर

चंदौली में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार डीसीएम ने खड़े ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में डीसीएम के परखच्चे उड़ गए और चालक नितिन केबिन में फंस गया। पुलिस और एनएचएआई हेल्पलाइन टीम ने मौके पर पहुंचकर चालक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 12 October 2025, 1:07 PM IST
google-preferred

Chandauli:  चंदौली जिले में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार डीसीएम ने खड़ी ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। यह हादसा जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र स्थित पंचफेडवा गांव के पास नेशनल हाईवे-19 पर हुआ। हादसे में डीसीएम के परखच्चे उड़ गए और चालक नितिन गंभीर रूप से घायल हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना के बाद, दुर्घटना स्थल पर पुलिस और एनएचएआई हेल्पलाइन टीम मौके पर पहुंची। हादसे के बाद, डीसीएम चालक केबिन में फंसा हुआ था, जिससे उसे बाहर निकालना चुनौतीपूर्ण हो गया। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद नितिन को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद उसे तुरंत एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजा गया। दुर्घटना में घायल चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डूरंड लाइन पर फिर गूंजीं गोलियों की आवाजें, जानें क्या है इस खतरनाक सीमा का इतिहास जिसपर लड़ रहे पाक-अफगान

सैकड़ों वाहन जाम में फंसे

हादसे के कारण, कुछ समय के लिए नेशनल हाईवे-19 पर यातायात प्रभावित हो गया। इस दौरान, सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे। पुलिस और प्रशासन ने जल्द ही स्थिति को संभालते हुए क्रेन की मदद से डीसीएम को हाइवे से हटाया। इसके बाद, आवागमन को सामान्य किया गया और हाइवे पर यातायात फिर से चालू हुआ।

ओवर स्पीड के कारण हुआ हादसा

स्थानीय लोगों के अनुसार, डीसीएम की गति अत्यधिक तेज थी, जिससे यह हादसा हुआ। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। अधिकारी मानते हैं कि हादसा रफ्तार की वजह से हुआ और दुर्घटना में शामिल दोनों वाहनों की स्थिति को देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि डीसीएम चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार इसके कारण हो सकती है।

एजाजुल हक हत्याकांड: मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, तीसरा फरार; जानें मामले में पुलिस का बड़ा दावा

पुलिस ने दर्ज किया मामला

वहीं, अलीनगर थाना पुलिस ने बताया कि घटना में डीसीएम चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। पुलिस ने स्थानीय निवासियों से भी इस हादसे को लेकर जानकारी जुटाई है ताकि दुर्घटना के कारणों का सही तरीके से पता चल सके।

Location : 
  • Chandauli

Published : 
  • 12 October 2025, 1:07 PM IST