एजाजुल हक हत्याकांड: मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, तीसरा फरार; जानें मामले में पुलिस का बड़ा दावा

बलिया में 28 सितंबर को टेंट कारोबारी एजाजुल हक की हत्या के मामले में पुलिस ने देर रात मुठभेड़ की। दो इनामी बदमाश घायल होकर पकड़े गए, जबकि तीसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। क्या ये वहीं कातिल हैं? रहस्य अभी भी बना हुआ है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 12 October 2025, 10:49 AM IST
google-preferred

Ballia: एजाजुल हक हत्याकांड के आरोपियों की तलाश में लगी पुलिस को शनिवार रात बड़ी सफलता मिली। करीब डेढ़ बजे रामपुर असली मोड़ पर गड़वार पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें आत्मरक्षार्थ पुलिस को गोली चलानी पड़ी।

बता दें कि इस मुठभेड़ में दो इनामी बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिन्हें गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि तीसरा आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला।

28 सितंबर को हुई थी वारदात

टेंट कारोबारी एजाजुल हक की हत्या 28 सितंबर 2025 की रात करीब 8:30 बजे त्रिकालपुर में कर दी गई थी। एजाजुल को उनकी दुकान के भीतर घुसकर लात-घूंसों, चाकू और डंडों से बुरी तरह पीटा गया था। गंभीर रूप से घायल एजाजुल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

Crime in Uttar Pradesh: बलिया में पति ने फांसी लगाकर दी जान, ये था मामला

इनामी बदमाशों की पहचान

पकड़े गए बदमाशों की पहचान राघवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ घूरन सिंह पुत्र लालबाबू सिंह, निवासी त्रिकालपुर थाना गड़वार और अंगद कुमार पुत्र रंगबहादुर राम, निवासी भीखमपुर थाना फेफना के रूप में हुई है। दोनों बदमाशों पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 15,000-15,000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुठभेड़ के दौरान राघवेन्द्र के दाहिने पैर में गोली लगी है। वहीं अंगद के बाएं पैर में गोली लगी है। दोनों को इलाज के लिए बलिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मौके से तीसरा आरोपी फरार

तीसरा आरोपी निरंजन सिंह पुत्र शम्भू सिंह निवासी त्रिकालपुर थाना गड़वार अंधेरे का फायदा उठाकर मोटरसाइकिल समेत फरार हो गया। पुलिस की टीम उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

बदमाशों से बरामद हथियार

गिरफ्तार बदमाश राघवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ घूरन सिंह के पास से एक देसी तमंचा और दो कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बरामद हथियार को कब्जे में लेकर अग्रिम जांच शुरू कर दी है।

पुलिस की कार्रवाई

मामले में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपाशंकर ने बताया कि यह कार्रवाई गड़वार पुलिस द्वारा की गई है। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने भागने की कोशिश की, जिसके चलते पुलिस को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। दोनों घायल बदमाश अब पुलिस की हिरासत में हैं और पूछताछ जारी है।

पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जिले की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है और आस-पास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

बलिया रेलवे स्टेशन की बदली तस्वीर; 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज का निर्माण

क्या है आगे की कार्रवाई?

मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित थानों को अलर्ट कर दिया गया है। दोनों आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। इनके खिलाफ हत्या, षड्यंत्र और आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस हत्याकांड में और कौन-कौन शामिल था।

Location : 
  • Ballia

Published : 
  • 12 October 2025, 10:49 AM IST

Advertisement
Advertisement