

शहर कोतवाली पुलिस ने रविवार को अवैध रूप से पटाखा का भंडारण किए मो एजाज पुत्र स्व रहमतुल्लाह निवासी नई बहेरी थाना कोतवाली जनपद बलिया को गिरफ्तार किया। वहीं 50 गत्ता में करीब दो कुंतल का पटाखा बरामद किया।वहीं पटाखे की कीमत इतनी बताई जा रही है।
दो लाख के अवैध पटाखे
बलिया: उत्तर प्रदेश के शहर कोतवाली पुलिस ने रविवार को अवैध रूप से पटाखा का भंडारण किए मो एजाज पुत्र स्व रहमतुल्लाह निवासी नई बहेरी थाना कोतवाली जनपद बलिया को गिरफ्तार किया। वहीं 50 गत्ता में करीब दो कुंतल का पटाखा बरामद किया। पकड़े गए पटाखे की कीमत दो लाख रुपए बताई जा रही है।
क्या है पूरी खबर?
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली कि हैबतपुर में सड़क से हटकर टीनशेड में मो एजाज नामक व्यक्ति पटाखों का भण्डारण किया है और वही से पटाखों का विक्रय उपेक्षापूर्ण तरीके से खुलेआम व्यक्तियों के आवागमन मार्ग पर बिना किसी सुरक्षा के बेच रहा है। इसके बाद पुलिस ने नायब तहसीलदार भोला शंकर राय, लेखपाल प्रवीण सिंह की मौजूदगी में मो एजाज पुत्र स्व रहमतुल्लाह निवासी नई बहेरी थाना कोतवाली जनपद बलिया को गिरफ्तार किया। हिरासत में लिया गया।
बलिया पुलिस की बड़ी कामयाबी: मुखबिर की सूचना पर पकड़े गए बाइक चोर गैंग, जानिये क्या है पूरा मामला
इसकी दुकान से 31 बंडल मोरी छाप कलर कोटी, 35 बंडल वेल्स राकेट, 64 बंडल कलर कोटि अनार, 41 बंडल बिग अनार,23 बंडल बिजली, 53 बंडल अरुण बुलेट बम,10 बंडल जाली फन, 8 बंडल मोजिटो,45 बंडल अनार स्पेशल, 60 बंडल अनार ज्वाइंट, 02 बंडल स्काई शार्ट,10 बंडल फुलझड़ी 7 सीएन, 12 बंडल फुलझड़ी 10 सीएन,02 बंडल स्टार, 10 बंडल अनार स्पेशल,01 बंडल 25 शाट, 02 बंडल 20 शाट, 50 डिब्बा डीलक्स चरखा, 65 डिब्बा स्पेशल चरखा, 75 डिब्बा बिग चरखा, 100 डिब्बा सुपर चरखा, 25 बंडल स्नैक टैबलेट, 05 बंडल इण्डिय टाउन मैजिक वन्डर थ्रो, 01 गत्ता छोटा भीम वन्डर थ्रो, 17 बंडल बारह स्टार, 06 बंडल तीस आवाजा, 19 बंडल माइटी स्टम,02 डिब्बा सायरन, 02 डिब्बा मैजिक प्लेस, 01 बंडल रोलिंग शाट,01 बंडल सायरन, 05 बंडल तोता गड्डा, 05 बंडल पेंटा, 70 पैकेट बिजली, 510 पैकेट लक्ष्मी गड्डा, 01 गत्ता फुलझड़ी, 04 बंडल पाँच हजारा चटाई, 06 बंडल दो हजारा दाना, 03 पेटी तीस फुलझड़ी, 06 बंडल मिसाइल भिन्न भिन्न कम्पनियों का बरामद किया।
बलिया के शेखपुर में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, पुलिस की जांच जारी; सवाल आत्महत्या या हत्या?
विरूद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेजा
जानकारी के मुताबिक, इसकी कीमत दो लाख रुपये बताई जा रही है। दुकानदार के विरुद्ध धारा 5/9 विस्फोटक अधिनियम 1884 व 288 बीएनएस मुकदमा पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेजा गया।