

प्रयागराज से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां करछना थाना क्षेत्र के कुलमई गांव स्थित इंदिरा गांधी इंटर कॉलेज में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ चुकी है, जहां 12वीं कक्षा के छात्र की चाकू मारकर हत्या की गई।
स्कूल छात्र की चाकू मारकर हत्या
Prayagraj News : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां करछना थाना क्षेत्र के कुलमई गांव स्थित इंदिरा गांधी इंटर कॉलेज में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ चुकी है, जहां 12वीं कक्षा के छात्र अवनीश पांडेय की चाकू मारकर हत्या की गई। अवनीश के पिता पिंटू पांडेय ने शिक्षक उमा शंकर समेत चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है, जिसमें पुरानी रंजिश का हवाला दिया जा चुका है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, इंटर में पढ़ने वाले छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट हुई, जिसके बाद छात्र की हत्या की जा चुकी है। शिक्षक पर धमकी देने का आरोप लगाए गए हैं। मृतक छात्र अवनीश और शिक्षक उमा शंकर के बीच चार दिन पूर्व मारपीट हुई थी, जिसमें शिक्षक ने अवनीश को जान से मारने की धमकी दी थी।
हेल्थ सप्लीमेंट के नाम पर युवती को नशा देकर की गलत हरकत, कई आरोपियों की सुनाई सजा
आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़...
पुलिस जांच में जुटी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश जारी है। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मातहतों को आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। घटना के बाद स्कूल प्रशासन से जुड़े लोग फरार हो गए और स्कूल में ताला बंद कर दिया गया।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। पुलिस मृतक के परिजनों को न्याय दिलाने का आश्वासन दे रही है और मामले की जांच कर रही है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोगों में आक्रोश बना हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कह रही है।
Maharajganj News: कोल्हुई में टूटा बिजली का केबल, चिंगारियों से दहशत, समय रहते जानें कैसे टला हादसा?