Sonbhadra News: मैगी बनी मुसीबत; स्कूल में लंच के बाद दो छात्राओं की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
सोनभद्र के चोपन में निजी स्कूल की दो छात्राओं की तबीयत घर से लाई गई मैगी खाने के बाद बिगड़ गई। दोनों को पहले सीएचसी चोपन में भर्ती कराया गया, फिर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों का कहना है कि मामला फूड रिएक्शन का हो सकता है।