UP Crime: सहजनवां पुलिस की बड़ी सफलता, चोरी के 85 हजार रुपये समेत अभियुक्त गिरफ्तार

अपराधियों के विरुद्ध सघन अभियान के तहत सहजनवां पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 85 हजार रुपये नगद बरामद किए हैं।

गोरखपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैयर के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध सघन अभियान के तहत सहजनवां पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 85 हजार रुपये नगद बरामद किए हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है और व्यापारियों ने राहत की सांस ली है।

क्या है पूरी खबर?

जानकारी के अनुसार, सहजनवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते 12 अक्टूबर को एक व्यापारी ने अपनी दुकान कम्पोजिट इंग्लिश एंड वियर से करीब 85 हजार रुपये गायब होने की सूचना पुलिस को दी थी। व्यापारी की तहरीर पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी गीडा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष महेश कुमार चौबे के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

गोरखपुर: गीता वाटिका के सामने बैक करते समय डंपर नाले में गिरने से अफरा-तफरी, जाने ताजा अपडेट

85,000 रुपये नगद बरामद

उपनिरीक्षक सुमित कुमार मय पुलिस टीम ने तकनीकी एवं मानवीय सूचना तंत्र के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी की घटना में शामिल अभियुक्त रविन्द्र नाथ पुत्र बच्चू लाल निवासी मोलनापुर थाना महुली जनपद संत कबीर नगर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्त ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने दुकान के गल्ले से रुपये निकाल लिए थे। अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी किया गया 85,000 रुपये नगद बरामद कर पुलिस ने बड़ी सफलता अर्जित की।

आवश्यक विधिक कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि मुकदमे में प्रारंभिक रूप से धारा 305 भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत अपराध पंजीकृत किया गया था, किन्तु बरामदगी और साक्ष्य के आधार पर धारा 317(2) भा.न्या.सं. की वृद्धि की गई है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

गोरखपुर: दादी के तानों से तंग नातिन ने उठाया खौफनाक कदम, मां-बेटी गिरफ्तार

गिरफ्तारी दल में थानाध्यक्ष महेश कुमार चौबे, उपनिरीक्षक सुमित कुमार, उपनिरीक्षक आभांश मिश्रा, आरक्षी रूद्र सिंह और आरक्षी विश्वनाथ की सराहनीय भूमिका रही।पुलिस अधीक्षक ने टीम को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की है। सहजनवां क्षेत्र के लोगों ने भी त्वरित कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम की सराहना की और भरोसा जताया कि इसी तरह की कार्यवाहियों से अपराधियों में भय और आमजन में सुरक्षा की भावना बनी रहेगी।

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 13 October 2025, 7:15 PM IST