

गीता वाटिका के सामने उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक डंपर सड़क पर बैक करते हुए अचानक नाले में जा गिरा। डंपर को बाहर निकालने के लिए मौके पर दो बड़ी क्रेन बुलाई गईं। बचाव कार्य के दौरान मुख्य सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
डंपर नाले में गिरने से अफरा-तफरी
गोरखपुर: सोमवार की सुबह शहर के असुरन थाना क्षेत्र स्थित गीता वाटिका के सामने उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक डंपर सड़क पर बैक करते हुए अचानक नाले में जा गिरा। हादसे की आवाज इतनी जोरदार थी कि आसपास के दुकानदार और राहगीर मौके पर दौड़ पड़े। सौभाग्य से इस भीषण हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन करीब डेढ़ घंटे तक इलाके में यातायात पूरी तरह ठप रहा।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के मुताबिक, डंपर चालक सड़क पर बैक कर रहा था। इसी दौरान उसने संतुलन खो दिया और भारी वाहन पीछे की ओर खिसककर सीधे नाले में जा गिरा। हादसा होते ही सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। आसपास के लोगों ने किसी तरह ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में असुरन थाने की पुलिस और ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू कराया।
क्रेन की मदद से डंपर को नाले से बाहर
डंपर को बाहर निकालने के लिए मौके पर दो बड़ी क्रेन बुलाई गईं। बचाव कार्य के दौरान मुख्य सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। गर्मी और धूप के बीच फंसे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिसकर्मियों ने बारी-बारी से वाहनों को निकालकर जाम खोलने का प्रयास किया। लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जब क्रेन की मदद से डंपर को नाले से बाहर निकाला गया, तब जाकर सड़क पर यातायात सामान्य हो सका।
गोरखपुर: प्राथमिक विद्यालय बाड़ेपार जलभराव से स्कूल का बुरा हाल, जिम्मेदार विभाग मौन
वाहन को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि डंपर चालक ने बैक करते समय सही अनुमान नहीं लगाया, जिसके चलते यह हादसा हुआ। पुलिस ने चालक से पूछताछ शुरू कर दी है और वाहन को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।
किसी दिन बड़ा हादसा
स्थानीय लोगों ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए प्रशासन से सड़क किनारे खुले नालों को ढकने की मांग की है। उनका कहना है कि सड़क के किनारे बने ये खुले नाले आए दिन दुर्घटनाओं को न्योता देते हैं। यदि समय रहते उचित व्यवस्था न की गई तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।
UP Crime: गोरखपुर में पैसा दोगुना करने के नाम पर ठगी करने वाला इनामिया गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर
हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में जाम की स्थिति और पुलिस-प्रशासन की तत्परता चर्चा का विषय बनी रही। लोगों ने राहत की सांस ली कि इस भीषण दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन यह हादसा एक बार फिर नगर निगम और प्रशासन की लापरवाही पर सवाल खड़े कर गया है।