गोरखपुर: प्राथमिक विद्यालय बाड़ेपार जलभराव से स्कूल का बुरा हाल, जिम्मेदार विभाग मौन

ग्राम पंचायत बाड़ेपार स्थित प्राथमिक विद्यालय बाड़ेपार इन दिनों जलभराव की समस्या से जूझ रहा है। विद्यालय के गेट के बाहर पिछले एक सप्ताह से पानी जमा है, जिससे बच्चों को रोजाना कीचड़ और गंदे पानी से होकर स्कूल पहुंचना पड़ता है। पढ़ें पूरी खबर

गोरखपुर ( ग़ोला बाज़ार):  ग्राम पंचायत बाड़ेपार स्थित प्राथमिक विद्यालय बाड़ेपार इन दिनों जलभराव की समस्या से जूझ रहा है। विद्यालय के गेट के बाहर पिछले एक सप्ताह से पानी जमा है, जिससे बच्चों को रोजाना कीचड़ और गंदे पानी से होकर स्कूल पहुंचना पड़ता है। परिसर के चारों ओर जंगली घास उग आई है और गेट के अंदर तक काई जम चुकी है। लंबे समय से सफाई न होने के कारण वातावरण में दुर्गंध फैलने लगी है। इस स्थिति ने विद्यालय को बीमारियों का अड्डा बना दिया है।

अभिभावकों ने अपने बच्चों को स्कूल भेजना भी किया बंद

अभिभावकों का कहना है कि “स्कूल में पढ़ाई से ज्यादा बच्चों की सेहत की चिंता सता रही है।” गंदे पानी के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे डेंगू, मलेरिया और जलजनित बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। कुछ अभिभावकों ने अपने बच्चों को स्कूल भेजना भी बंद कर दिया है।

थोड़ी-सी बारिश में भी पूरा परिसर तालाब

ग्रामीणों के अनुसार, पहले विद्यालय का कैंपस खुला था और बारिश का पानी आसानी से निकल जाता था। लेकिन हाल ही में पंचायत भवन और ओवरहेड टैंक बनने के बाद चारों ओर बाउंड्रीवाल खड़ी कर दी गई, जिससे जलनिकासी का रास्ता पूरी तरह बंद हो गया। परिणामस्वरूप, थोड़ी-सी बारिश में भी पूरा परिसर तालाब बन जाता है।

गोरखपुर: चौरी चौरा और सहजनवा में खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: 260 किलो एक्सपायर्ड सोनपापड़ी नष्ट

जलनिकासी का रास्ता खोलने का अनुरोध

विद्यालय के प्रधानाध्यापक सत्यप्रकाश सिंह ने बताया, “पहले मैदान खुला था तो पानी निकल जाता था, लेकिन अब चारों ओर दीवार लग जाने से पानी फंस जाता है। हमने ग्राम प्रधान से जलनिकासी का रास्ता खोलने का अनुरोध किया है, मगर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।” उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय सड़क से नीचे होने के कारण सड़क का पानी भी यहीं भर जाता है।

सेक्शन पाइप की व्यवस्था

वहीं ग्राम प्रधान श्रीराम ने सफाई में कहा कि “सेक्शन पाइप की व्यवस्था न होने से पानी निकालने में दिक्कत आ रही थी। अब पाइप की व्यवस्था की जा रही है, जल्द ही पानी निकलवा दिया जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि यह स्थिति सिर्फ बारिश का परिणाम नहीं, बल्कि स्थानीय प्रशासन की लापरवाही और अव्यवस्थित निर्माण कार्यों का नतीजा है। यदि जल्द जलनिकासी और सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं की गई तो स्थिति और गंभीर हो सकती है।

गोरखपुर: त्योहारों, परीक्षाओं और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर DM और एसएसपी ने की वर्चुअल गोष्ठी, दिए ये दिशा-निर्देश

बच्चों के स्कूल अब तालाब में बदला

अभिभावकों ने जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग से मांग की है कि विद्यालय परिसर की सफाई कराकर जलनिकासी की स्थायी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि बच्चों की पढ़ाई सुरक्षित माहौल में जारी रह सके। स्थानीय लोग कहते हैं-बच्चों के स्कूल अब तालाब में बदल गया है, लेकिन जिम्मेदार विभाग आंखें मूंदे बैठे हैं। यह मामला अब प्रशासनिक संज्ञान की प्रतीक्षा में है।

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 12 October 2025, 2:36 PM IST