गोरखपुर: त्योहारों, परीक्षाओं और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर DM और एसएसपी ने की वर्चुअल गोष्ठी, दिए ये दिशा-निर्देश

आगामी दीपावली, धनतेरस सहित विभिन्न त्यौहारों एवं जिले में आयोजित होने वाली परीक्षाओं के मद्देनज़र शनिवार को जिलाधिकारी दीपक मीणा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने संयुक्त रूप से वर्चुअल माध्यम से एक उच्च स्तरीय समीक्षा गोष्ठी आयोजित की। पढिए पूरी खबर

गोरखपुर: आगामी दीपावली, धनतेरस सहित विभिन्न त्यौहारों एवं जिले में आयोजित होने वाली परीक्षाओं के मद्देनज़र शनिवार को जिलाधिकारी दीपक मीणा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने संयुक्त रूप से वर्चुअल माध्यम से एक उच्च स्तरीय समीक्षा गोष्ठी आयोजित की। बैठक में जनपद के समस्त प्रशासनिक एवं पुलिस विभाग के राजपत्रित अधिकारीगण शामिल रहे।

त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था और शांति-व्यवस्था

जानकारी के मुताबिक,  बैठक के दौरान जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था एवं शांति-व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों और क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में संवेदनशील स्थलों की पहचान कर वहां सतर्कता बढ़ाएं। भीड़भाड़ वाले बाजारों, पूजा स्थलों व प्रमुख चौराहों पर साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था तथा अग्निशमन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। डीएम ने नगर निगम, विद्युत विभाग और खाद्य सुरक्षा विभाग को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया ताकि मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।

गोरखपुर: ट्रेजरी ऑफिस के ट्रक ने तोड़ा सदर तहसील का ऐतिहासिक पाकड़ का पेड़, कर्मचारियों में आक्रोश, मचा हड़कंप

पेट्रोलिंग की ठोस रूपरेखा तैयार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि धनतेरस और दीपावली के दिनों में बाजारों में भारी भीड़ उमड़ती है, ऐसे में ट्रैफिक प्लान को पहले से तैयार कर लागू किया जाए। सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में बैरिकेडिंग, पार्किंग व्यवस्था, व पेट्रोलिंग की ठोस रूपरेखा तैयार करें। भीड़भाड़ वाले इलाकों में ड्रोन कैमरे से निगरानी करने के निर्देश भी दिए गए।

भीड़भाड़ पर रोक सुनिश्चित

एसएसपी ने यह भी कहा कि परीक्षा केंद्रों के आसपास ध्वनि प्रदूषण एवं अनावश्यक भीड़भाड़ पर रोक सुनिश्चित की जाए, ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। पुलिस कर्मियों को सौहार्दपूर्ण व्यवहार के साथ तत्परता से ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए गए।

गोरखपुर: मतदाता सूची पुनरीक्षण में ढिलाई पर सख्त हुए SDM सदर , बोले- निर्वाचन कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

जिलाधिकारी व एसएसपी दोनों ने अधिकारियों से कहा कि प्रशासन व पुलिस का प्रयास यही होना चाहिए कि त्योहारों की खुशियां शांति, सुरक्षा और सौहार्द के साथ संपन्न हों। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गोष्ठी में मुख्य विकास अधिकारी, नगर आयुक्त, एडीएम, एसपी सिटी, एसपी ट्रैफिक सहित सभी संबद्ध अधिकारी ऑनलाइन माध्यम से मौजूद रहे। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने क्षेत्र में जनता से संवाद स्थापित कर त्योहारों को शांतिपूर्वक और सुरक्षित वातावरण में संपन्न कराएं।

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 11 October 2025, 8:13 PM IST

Advertisement
Advertisement