गोरखपुर: मतदाता सूची पुनरीक्षण में ढिलाई पर सख्त हुए SDM सदर , बोले- निर्वाचन कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 322 गोरखपुर सदर में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। शनिवार को उप जिलाधिकारी-निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ईआरओ) सदर दीपक गुप्ता ने सुपरवाइजरों और बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक…

गोरखपुर: विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 322 गोरखपुर सदर में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। शनिवार को उप जिलाधिकारी-निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ईआरओ) सदर दीपक गुप्ता ने सुपरवाइजरों और बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक कर कड़े निर्देश जारी किए। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि मतदाता सूची के शुद्धिकरण और अद्यतन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

क्या है पूरा खबर?

एसडीएम दीपक गुप्ता ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सभी बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर पात्र नागरिकों के नाम जोड़ने, मृतक और स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने तथा अन्य आवश्यक संशोधन का कार्य ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ करें। उन्होंने सुपरवाइजरों को निर्देशित किया कि वे अपने अंतर्गत आने वाले सभी बीएलओ की सतत निगरानी करें और दैनिक प्रगति रिपोर्ट समय से निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराएं।

गोरखपुर पुलिस ने रातों-रात ढूंढ निकाला विदेशी यात्री का पासपोर्ट और रुपये से भरा बैग, जानें पूरी खबर

मतदाताओं को सूची में शामिल

बैठक के दौरान प्रत्येक सेक्टर और बूथ की भौगोलिक मैपिंग का मैदानी सत्यापन (ग्राउंड वेरिफिकेशन) कराया गया। ईआरओ ने कहा कि मतदाता सूची का अद्यतन पूर्ण रूप से निष्पक्ष और पारदर्शी हो ताकि किसी पात्र मतदाता का नाम छूटने या किसी अपात्र व्यक्ति का नाम जुड़ने की शिकायत न मिले। उन्होंने निर्देश दिया कि बीएलओ अपने क्षेत्र में मौजूद शैक्षणिक संस्थानों, आंगनबाड़ी केंद्रों, नगर निकायों और राजस्व अभिलेखों से भी आंकड़े लेकर नए पात्र मतदाताओं को सूची में शामिल करें।

अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई

एसडीएम ने जोर देते हुए कहा कि निर्वाचन कार्य केवल प्रशासनिक जिम्मेदारी नहीं बल्कि राष्ट्रीय दायित्व है, जिसे पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ संपन्न किया जाना चाहिए। उन्होंने दो टूक कहा कि आयोग द्वारा तय की गई समय-सीमा के भीतर सभी कार्य पूरे किए जाएं, अन्यथा लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Uttar Pradesh: गोरखपुर में तीन शातिर गैंगस्टर गिरफ्तार, इस एक्ट में मामला दर्ज

उन्होंने यह भी कहा कि यह पुनरीक्षण कार्य लोकतंत्र की नींव को मजबूत करता है और हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में दर्ज होना जरूरी है। बैठक में नायब तहसीलदार, सभी सुपरवाइजर, बीएलओ तथा निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे। ईआरओ दीपक गुप्ता ने अंत में अधिकारियों को चेतावनी भरे लहजे में कहा-“निर्वाचन कार्य में कोई समझौता नहीं होगा, पारदर्शिता और शुद्धता हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 11 October 2025, 7:46 PM IST