

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में कैम्पियरगंज पुलिस ने संगठित अपराधों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस न जघन्य अपराधों में लिप्त तीन शातिर गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों पर उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
गोरखपुर में तीन डकैतों पर एक्शन
Gorakhpur: जिले की कैम्पियरगंज पुलिस ने संगठित अपराधों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए डकैती जैसे जघन्य अपराधों में लिप्त तीन शातिर गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों पर उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 (गैंगस्टर एक्ट) के तहत मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की गई।
यह सफलता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) गोरखपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान का हिस्सा है। पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) और क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कैम्पियरगंज के नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान संदीप साहनी (पुत्र कोईल साहनी), संतोष मौर्या (पुत्र रामनवमी), और गोलू (पुत्र दुखी) के रूप में हुई है। ये तीनों कैम्पियरगंज क्षेत्र के निवासी हैं और पुलिस रिकॉर्ड में इनका आपराधिक इतिहास दर्ज है। पुलिस के अनुसार ये अभियुक्त संगठित गिरोह बनाकर क्षेत्र में डकैती और लूट की वारदातों को अंजाम देते थे, जिससे स्थानीय लोग दहशत में थे।
जिला मजिस्ट्रेट गोरखपुर द्वारा अनुमोदित गैंग चार्ट के आधार पर इनके खिलाफ थाना कैम्पियरगंज में मुकदमा अपराध संख्या 618/2025 दर्ज किया गया। यह मुकदमा गैंगस्टर एक्ट की धारा 2(ख)(i), 2(ख)(xi), और 3(1) के तहत दर्ज हुआ।
इसके अलावा, इन अभियुक्तों पर पहले से ही भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 310(2), 317(2), और 61(2) के तहत मुकदमा संख्या 92/2025 दर्ज है। पुलिस ने बताया कि इनका आपराधिक नेटवर्क क्षेत्र में सक्रिय था, जो संगठित रूप से अपराधों को अंजाम देता था।
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक आशीष चौधरी, हेड कांस्टेबल दीनदयाल, कांस्टेबल बच्चा यादव, धर्मेंद्र सिंह यादव, और अरविंद कुमार की भूमिका सराहनीय रही।
पुलिस ने अभियुक्तों को हिरासत में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। SSP गोरखपुर ने कहा कि संगठित अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
उन्होंने बताया कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई के साथ-साथ उनकी संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी, ताकि क्षेत्र में भयमुक्त और सुरक्षित माहौल सुनिश्चित हो।
यह कार्रवाई गोरखपुर पुलिस की अपराध नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे जनता में विश्वास बढ़ेगा और अपराधियों में खौफ पैदा होगा।