UP Crime: गोरखपुर में पैसा दोगुना करने के नाम पर ठगी करने वाला इनामिया गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर

गोरखपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पैसा दोगुना करने के नाम पर ठगी करने वाला 15 हजार इनामी गिरफ्तार हो गया है। फाइनेंस कंपनी के नाम पर दर्जनों लोगों से ठगी कर करोड़ों रुपये गबन किए थे। पढिए पूरी खबर

गोरखपुर: जिले की बेलीपार पुलिस ने रविवार को एक बड़ी सफलता हासिल की है। पैसा दोगुना करने और जमीन बैनामा कराने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले फरार और वांछित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था। आरोपी का नाम आलोक कुमार पुत्र आनंद चंद निवासी सुअरहा थाना बेलघाट, जनपद गोरखपुर बताया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने डी.डी. फाइनेंस कंपनी के नाम पर दर्जनों लोगों से ठगी कर करोड़ों रुपये गबन किए थे।

क्या है पूरा मामला? 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर के निर्देश पर चलाए जा रहे धोखाधड़ी और आर्थिक अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी बांसगांव के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष बेलीपार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक शैलेश सिंह यादव व उनकी टीम ने आलोक कुमार को धर दबोचा।

पैसा दोगुना करने और जमीन रजिस्ट्री कराने के नाम ठगी

पुलिस के मुताबिक, पीड़ितों ने थाना बेलीपार में प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि डी.डी. फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी पैसा दोगुना करने और जमीन रजिस्ट्री कराने के नाम पर रकम लेकर गायब हो गए। जांच में यह आरोप सही पाए गए, जिसके आधार पर कई मुकदमे दर्ज किए गए। आरोपी आलोक कुमार के खिलाफ मु.अ.सं. 313/24, 320/24, 326/24, 328/24, 341/24, 342/24 और 315/24 जैसे सात मुकदमे पहले से पंजीकृत हैं। इनमें धारा 419, 420, 406, 504, 506, 120बी आईपीसी व बीएनएस की धारा 319(2), 318(4), 316(2), 61 के तहत आरोप लगाए गए हैं।

गोरखपुर में हुई PCS परीक्षा: गेट बंद होने के बाद कई अभ्यर्थियों को नहीं मिली एंट्री, प्रशासन अलर्ट

निवेशकों ने थाने में दी तहरीर...

जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ लंबे समय से कई थानों में शिकायतें दर्ज थीं और वह पुलिस की पकड़ से बचता फिर रहा था। उसके खिलाफ कई निवेशकों ने थाने में तहरीर दी थी कि उसने कंपनी बनाकर पैसे दोगुना करने का लालच देकर ठगी की। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी के नेटवर्क में कई अन्य लोग भी शामिल हैं, जिनकी तलाश जारी है।

गोरखपुर: प्राथमिक विद्यालय बाड़ेपार जलभराव से स्कूल का बुरा हाल, जिम्मेदार विभाग मौन

एसएसपी राजकरन नैयर ने बताया कि गोरखपुर पुलिस आर्थिक अपराधों पर सख्त कार्रवाई कर रही है। किसी भी व्यक्ति को ऐसे लालच देने वाली योजनाओं में निवेश करने से पहले पूरी जानकारी अवश्य लेनी चाहिए। पकड़े गए आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस उसकी पूछताछ कर अन्य सहयोगियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक शैलेश सिंह यादव व कांस्टेबल विनोद यादव की सराहनीय भूमिका रही।

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 13 October 2025, 12:09 PM IST