गोरखपुर: दादी के तानों से तंग नातिन ने उठाया खौफनाक कदम, मां-बेटी गिरफ्तार

गोरखपुर जिले के पीपीगंज थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है। एक बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले में मृतका की बहू और नातिन को गिरफ्तार किया गया है। दादी की गड़ासी से बेरहमी से हत्या की और उसके बाद जो किया, वह जानकर कोई भी हैरान हो जाएगा।

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के पीपीगंज थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है। एक बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले में मृतका की बहू और नातिन को गिरफ्तार किया गया है। जांच में पता चला कि नातिन ने अपनी दादी की गड़ासी से बेरहमी से हत्या की और मां की मदद से शव को बोरे में भरकर साइकिल से गांव के बाहर फेंक दिया। इस घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है।

बहू की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ दर्ज केस

पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने सोमवार को पुलिस लाइन के वाइट हाउस सभागार में प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 26 सितंबर 2025 को पीपीगंज थाना क्षेत्र के भुईधरपुर गांव में एक बुजुर्ग महिला का शव मिला था। मृतका की बहू की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा (मु0अ0सं0 337/2025, धारा 103(1)/238 भा०न्या०सं०) दर्ज किया गया। जांच में परिवार पर शक गहराया, जिसके बाद बहू उत्तरा देवी और नातिन खुशी कुमारी से पूछताछ की गई। दोनों ने अपराध कबूल कर लिया।

गोरखपुर: चौरी चौरा और सहजनवा में खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: 260 किलो एक्सपायर्ड सोनपापड़ी नष्ट

चौकाने वाला खुलासा

पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। उत्तरा देवी की यह दूसरी शादी थी। उनकी पहली शादी पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले के शंकर घोष से हुई थी, जिससे उनकी बेटी खुशी कुमारी थी। दोनों वर्तमान में गोरखपुर में रह रही थीं। मृतका, जो खुशी की दादी थी, अक्सर उन्हें “बंगालिन” कहकर ताने मारती थी और घर में नौकरानी जैसा व्यवहार करती थी।

सिर पर गड़ासी से वार कर हत्या

खुशी ने बताया कि दादी की लगातार प्रताड़ना से वह मानसिक रूप से परेशान थी। घटना वाले दिन, जब उसकी मां घर से बाहर थी, गुस्से में आकर खुशी ने मढ़ई में सो रही दादी के सिर पर गड़ासी से वार कर हत्या कर दी। मां के लौटने पर दोनों ने मिलकर शव को बोरे में भरा और साइकिल से गांव के बाहर फेंक दिया। पुलिस ने अभियुक्ताओं की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त गड़ासी, जिसे गोबर में छिपाया गया था, और साइकिल बरामद की।

UP News: गोरखपुर नगर निगम की 15वीं बैठक में हंगामा, भतीजे पर दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग पर बवाल

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह खुलासा पीपीगंज थाना प्रभारी के नेतृत्व में एण्टी थेफ्ट सेल, एसओजी/स्वाट और सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने किया। दोनों अभियुक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है, और आगे की कार्रवाई जारी है। यह मामला पारिवारिक तनाव और मानसिक प्रताड़ना के खतरनाक परिणामों को दर्शाता है, जिसने एक सामान्य परिवार को अपराध की दुनिया में धकेल दिया।

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 13 October 2025, 5:10 PM IST