UP Crime: फतेहपुर में करंट लगने से लाइनमैन झुलसा, लगा ये बड़ा आरोप

फतेहपुर से दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां असोथर थाना क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मणपुर सैवसी मजरे सरकंडी में एक लाइनमैन बिजली के करंट की चपेट में आकर झुलस गया। पीड़ित के परिजनों ने उसके साथी पर लापरवाही बरतने और इलाज का खर्च उठाने से मुकरने का आरोप लगाया है।

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 23 August 2025, 8:05 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां असोथर थाना क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मणपुर सैवसी मजरे सरकंडी में एक लाइनमैन बिजली के करंट की चपेट में आकर झुलस गया। पीड़ित के परिजनों ने उसके साथी पर लापरवाही बरतने और इलाज का खर्च उठाने से मुकरने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला...

जानकारी के अनुसार, असोथर थाना क्षेत्र के दरियावपुर मजरे जरौली के रम्भा का डेरा निवासी चंद्रशेखर पुत्र फूलचंद्र ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका भाई तीरथ प्रसाद सरकारी लाइनमैन रवि के अधीन काम करता है। 28 जुलाई को दोपहर करीब दो बजे वह अपने साथी दीपक पुत्र देवराज निवासी रउपत डेरा, घाटमपुर (असोथर) के साथ ग्राम लक्ष्मणपुर सैवसी में खराब लाइन दुरुस्त करने गया था।

UP News: पीड़िता ने राज्य महिला आयोग व मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर न्याय की लगाई गुहार,जानें पूरी खबर

झुलसकर गंभीर रूप से घायल...

आरोप है कि दीपक ने बिना शटडाउन लिए तीरथ को बिजली के पोल पर चढ़ा दिया। काम के दौरान अचानक करंट लगने से तीरथ प्रसाद झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सूरज मेडिकल सेंटर फतेहपुर ले जाया गया।

इलाज का पूरा खर्च उठाने...

पीड़ित पक्ष का कहना है कि घटना के बाद दीपक ने इलाज का पूरा खर्च उठाने की बात कही थी और शुरुआती तौर पर 12 हजार रुपये भी दिए थे। लेकिन बाद में उसने और पैसे देने से साफ इंकार कर दिया।

थानाध्यक्ष असोथर ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में घटना सही पाई गई है। इलाज के खर्च को लेकर दोनों पक्षों के बीच पहले समझौता हुआ था, मगर अब आरोपी मुकर गया। वादी की तहरीर पर मु0अ0सं0 171/2025 धारा 125(ए), 125(बी) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना उपनिरीक्षक विनोद कुमार निगम, चौकी प्रभारी सरकंडी को सौंपी गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।

सोनभद्र में मूसलाधार बारिश से धंधरौल बांध फुल, सभी 22 फाटक खोलने पड़े; कई गांवों पर मंडराया बाढ़ का खतरा

 

Location :