

सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र में अबाड़ी गांव में 19 वर्षीय कौशल्या का पेड़ से शव मिलने से हड़कंप मच गया। रविवार से लापता युवती की मौत के पीछे की वजह का अभी पता नहीं चला है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जंगल में पहुंची पुलिस, मौत की कर रही जांच
Sonbhadra: जिले के चोपन थाना क्षेत्र के अबाड़ी गांव में एक भयावह घटना ने पूरे क्षेत्र को हिलाकर रख दिया है। यहां रविवार से लापता चल रही 19 वर्षीय कौशल्या पत्नी पानकुंवर खरवार का पेड़ से लटका हुआ शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मृतिका अपने मायके आई हुई थी और वह रविवार से अपने पिता के घर से लापता थी।
कौशल्या का पिता हरि सिंह खरवार ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ किसी काम से गए थे। जब दोपहर को वापस लौटे तो बेटी घर में नहीं मिली। उन्होंने सोचा कि बेटी गांव के किसी अन्य हिस्से में होगी, लेकिन जब रात हो गई और कौशल्या का कोई पता नहीं चला तो परिवार चिंतित हो गया। उन्होंने गांव के कई रिश्तेदारों से मोबाइल और जाकर खोजबीन की, लेकिन कहीं से कोई जानकारी नहीं मिली।
सोनभद्र के अबाड़ी क्षेत्र में युवती का पेड़ से लटका मिला शव,मौत की वजह जांच में अभी स्पष्ट नहीं#SonbhadraNews #MissingGirl #SuspiciousDeath @Uppolice pic.twitter.com/VCUwTEZ8NC
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 25, 2025
बुधवार की शाम जब हरि सिंह जंगल में किसी कार्य के लिए गए तो उन्हें अपने ही घर के पीछे एक पेड़ पर बेटी का शव लटका मिला। इस भयावह दृश्य को देखकर वे सदमे में आ गए। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना ग्राम प्रधान प्रहलाद चेरो को दी। ग्राम प्रधान ने मामले की सूचना चोपन थाने को दी।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कुमुद शेखर सिंह अपनी पूरी टीम के साथ फोरेंसिक टीम को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। शव को पेड़ से उतारकर विधिक कार्रवाई पूरी की गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लोधी भेज दिया गया।
Sonbhadra News: कोन विकास खंड के BDO पर गंभीर आरोप, जनप्रतिनिधियों ने भ्रष्टाचार का खोला पोल
स्थानीय लोग इस घटना से गहरा सदमे में हैं और इस मामले की जांच पुलिस द्वारा गुप्त तरीके से की जा रही है। शुरुआती जांच में हत्या या आत्महत्या दोनों के पहलू सामने आ रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस निष्कर्ष नहीं निकला है। पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज और गांववालों से पूछताछ शुरू कर दी है। इस दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल बना दिया है। मृतका का परिवार न्याय की मांग कर रहा है।