UP Crime: गोरखपुर अवैध दस्तावेजों से हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी से करोड़ों की धोखाधड़ी का भंडाफोड़, 2 आरोपी गिरफ्तार

गोरखपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां थाना रामगढ़ताल पुलिस ने अवैध व कूटरचित दस्तावेजों का सहारा लेकर हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी से बड़ी धोखाधड़ी करने वाले दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर बैंकों में जमा लाखों रुपये की निकासी का खुलासा किया है। पढिए पूरी खबर

Updated : 12 September 2025, 8:10 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां  थाना रामगढ़ताल पुलिस ने अवैध व कूटरचित दस्तावेजों का सहारा लेकर हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी से बड़ी धोखाधड़ी करने वाले दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर बैंकों में जमा लाखों रुपये की निकासी का खुलासा किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देश, पुलिस अधीक्षक नगर एवं उत्तरी के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी कैण्ट के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रामगढ़ताल के नेतृत्व में की गई।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, 9 सिंतबर को बजाज आलियांज जनरल हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी द्वारा थाना रामगढ़ताल में धोखाधड़ी की तहरीर प्राप्त हुई थी। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच में खुलासा हुआ कि इंश्योरेंस धारक व्यक्ति के नाम पर दो अस्पताल -एपेक्स हॉस्पिटल और डिसेन्ट हॉस्पिटल - द्वारा एक फर्जी मरीज को भर्ती कराया गया और हेल्थ इंश्योरेंस का पैसा क्लेम करके कूटरचित बैंक खाते में 1,80,672 रुपये ट्रांसफर किए गए।

विशेष टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी रही। इसी कड़ी में टीम ने अफजल अंसारी पुत्र युनुस अंसारी निवासी नर्रे बुजुर्ग थाना गगहा गोरखपुर और ताहीर खान पुत्र बरकतुल्लाह निवासी गेहुआसागर थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 02 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं, जिनमें संभावित सबूत होने की संभावना है।

रकम निकालने का पूरा षड्यंत्र

पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्तों ने धोखाधड़ी में शामिल होने की बात स्वीकार की है। प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला है कि एपेक्स हॉस्पिटल नामक संस्था असल में अस्तित्व में नहीं है, जबकि डिसेन्ट हॉस्पिटल के संचालक भी इस पूरी साजिश में शामिल पाए गए हैं। बीमा कंपनी के जरिए रकम निकालने का पूरा षड्यंत्र आरोपियों ने बेहद योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया।

बीमा कंपनियों और आम जनता को सुरक्षित

एसपी गोरखपुर ने बताया कि ऐसे अपराधों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है ताकि बीमा कंपनियों और आम जनता को सुरक्षित रखा जा सके। आगामी दिनों में इस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर अन्य गवाहों और दोषियों की भी पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही क्रमबद्ध रूप से की जा रही है। यह कार्रवाई जनपद में अपराध नियंत्रण एवं भ्रष्टाचार मुक्त समाज के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। जनता से अपील की गई है कि यदि इस प्रकार की कोई भी संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तत्काल पुलिस को सूचना दें।

UP Crime: गोरखपुर में गैंगस्टर की 50 लाख की संपत्ति जब्त, गौ-तस्करी के मास्टरमाइंड पर हुई ये बड़ी कार्रवाई

 

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 12 September 2025, 8:10 PM IST

Advertisement
Advertisement