चंदौली के डेहरी खुर्द में गोलीकांड का खुलासा, गोपनीय छानबीन के बाद पुलिस ने दबोचा हथियारबंद अपराधी

चंदौली के डेहरी खुर्द गांव में भूमि विवाद के कारण हुई फायरिंग का पुलिस ने 12 घंटे में खुलासा किया। दो आरोपी गिरफ्तार, अवैध पिस्टल और कारतूस बरामद। मुख्य आरोपी ने फायरिंग की बात कबूल की, जांच जारी।

Updated : 12 January 2026, 6:03 PM IST
google-preferred

Chandauli: चंदौली जनपद के डेहरी खुर्द गांव में रविवार देर शाम हुए सनसनीखेज गोलीकांड का इलिया पुलिस ने मात्र 12 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो वारदात के बाद बिहार फरार होने की फिराक में थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार और कारतूस के साथ एक वैगनआर कार भी बरामद की है।

भूमि विवाद में हुई फायरिंग

पुलिस के अनुसार, यह गोलीकांड भूमि विवाद के चलते रची गई हत्या की साजिश का हिस्सा था। 11 जनवरी की शाम डेहरी खुर्द गांव में तेजबली चौहान पर फायरिंग की गई थी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायल तेजबली को प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

Chandauli News: पतंग के चक्कर में ट्रैक पर लेटा किशोर, मालगाड़ी गुजरते ही दृश्य देख लोग हुए हक्का-बक्का

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक चंदौली के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई थी। अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर के पर्यवेक्षण में इलिया थाना पुलिस ने तेजी से जांच शुरू की और तकनीकी साक्ष्यों, मुखबिर की सूचना और स्थानीय इनपुट के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने में सफलता हासिल की।

पुलिस ने सोमवार को इलिया थाना क्षेत्र के बनरसिया माइनर के पास चेकिंग के दौरान दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रवि उर्फ शशिकांत मिश्रा और उसके चालक प्रदीप कुमार गौतम के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से एक अवैध पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, दो मैगजीन और घटना में प्रयुक्त वैगनआर कार बरामद की है।

Chandauli News

आरोपी के पास से बरामद हथियार (फोटो सोर्स- डाइनामाइट न्यूज़)

पूछताछ में आरोपी ने कबूली फायरिंग करने की बात

पुलिस पूछताछ में मुख्य आरोपी रवि उर्फ शशिकांत मिश्रा ने तेजबली चौहान पर फायरिंग करने की बात कबूल कर ली है। पूछताछ में यह भी सामने आया कि भूमि विवाद को लेकर लंबे समय से दोनों पक्षों में रंजिश चल रही थी और इसी के चलते तेजबली की हत्या की साजिश रची गई थी।

अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित हत्या के प्रयास और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इस साजिश में कोई अन्य व्यक्ति शामिल था या नहीं।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया था, जिसे देखते हुए पुलिस ने गांव में अतिरिक्त फोर्स तैनात की थी। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। पुलिस प्रशासन कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह सतर्क है।

Chandauli News: खुशी के बीच परिवार में मातम, नदी में अचानक गहरे पानी में डूबे बच्चे

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इतनी जल्दी मामले का खुलासा होना पुलिस टीम की तत्परता और बेहतर समन्वय का परिणाम है। इस कार्रवाई से अपराधियों को कड़ा संदेश गया है कि कानून से बचना संभव नहीं है।

अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर ने कहा, पुलिस ने साफ किया है कि जनपद में अपराध और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। किसी भी कीमत पर कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

Location : 
  • Chandauli

Published : 
  • 12 January 2026, 6:03 PM IST

Advertisement
Advertisement