UP Crime: फतेहपुर में नाले में मिला नवजात का शव, इलाके में फैली सनसनी

फतेहपुर से दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां जिले के तेलियानी विकासखंड के सनगांव मोड़ पर मंगलवार सुबह एक नाले से नवजात शिशु का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पढ़े पूरी खबर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 16 September 2025, 6:31 PM IST
google-preferred

फतेहपुर:  उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां जिले के तेलियानी विकासखंड के सनगांव मोड़ पर मंगलवार सुबह एक नाले से नवजात शिशु का शव मिलने से हड़कंप मच गया। राजकीय पॉलिटेक्निक से महज 200 मीटर की दूरी पर हुई इस घटना ने लोगों को दहशत और हैरानी में डाल दिया।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 9:30 बजे कुछ लोग मछली पकड़ने के लिए नाले में उतरे थे। तभी उन्हें पानी में एक नवजात का शव तैरता दिखाई दिया। स्थानीय दुकानदार मोहम्मद कैफ ने बताया कि नवजात लड़का था और उसकी नाल भी नहीं कटी थी। बच्चा 1–2 दिन का प्रतीत हो रहा था।

UP News: कानपुर देहात में सूखे कुएं में कूदी महिला…बचाने के लिए कूदे जेठ, दोनों की मौत से हड़कंप

कुछ घंटों के भीतर ही नवजात को नाले में फेंका

ग्रामीण मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद नोमान ने बताया कि संभवतः जन्म के कुछ घंटों के भीतर ही नवजात को नाले में फेंक दिया गया। शव मिलने की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए और तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं।

Pitru Paksha 2025: क्या है पितृ पक्ष में सफेद वस्त्र पहनने की धार्मिक मान्यता, जानें इसका आध्यात्मिक महत्व और शास्त्रीय कारण

शव को नाले से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम 

मिली जानकारी के मुताबिक,  सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। इस घटना ने इलाके को दहला दिया है और लोगों के मन में कई सवाल खड़े कर दिए हैं। गौरतलब है कि  इस प्रकार की खबर  काफी ज्यादा चिंता का विषय है।

गोरखपुर में NEET छात्र की निर्मम हत्या पर सीएम योगी का सख्त संदेश- दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा!

 

Location :