

मीरापुर क्षेत्र में दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग पर बलीपुरा के समीप टायर पेंचर की दुकान करने वाले युवक का दुकान पर ही गोली लगा शव मिला। शव मिलने से पुलिस में हड़कम्प मच गया।परिजनों ने युवक की हत्या किए जाने की आशंका जताई है।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मौके पर मौजूद लोग
Muzaffarnagar: मुज़फ्फरनगर के मीरापुर क्षेत्र में दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग पर बलीपुरा के समीप टायर पेंचर की दुकान करने वाले युवक का दुकान पर ही गोली लगा शव मिला। शव मिलने से पुलिस में हड़कम्प मच गया।परिजनों ने युवक की हत्या किए जाने की आशंका जताई है।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गांव गढ़ी मुझेड़ा निवासी फरमान पुत्र इकबाल(24 वर्ष) दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग पर गांव बलीपुरा के समीप अरदास ढाबे के बराबर में टायर पेंचर की दुकान करता था। प्रतिदिन की फरमान रात्रि में अपनी दुकान पर सोया हुआ था। मंगलवार की सवेरे एक कार चालक हवा डलवाने के लिए दुकान पर आया तो फरमान का खून से लथपथ शव बिस्तर पर पड़ा दिखाई दिया। उसकी कनपटी पर सटाकर गोली मारी गई थी।
मुज़फ्फरनगर से सनसनीखेज वारदात से हड़कंप; युवक को मारी दुकान पर गोली #Muzaffarnagar #Murder @muzafarnagarpol pic.twitter.com/jUXS7G81ct
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 16, 2025
कार चालक ने शोर मचाया तो होटल से दौड़कर युवक वहाँ पहुँचे। मृत पड़े फरमान को देखकर होटलकर्मियों ने मृतक के घर सूचना दी। जिसपर मृतक फरमान के परिजन मौके पर आ गए और पुलिस को घटना की सूचना दी। मृतक के परिजनों ने युवक की कही और हत्या कर शव यहाँ लाकर रखने की आशंका जताई।सूचना पर सीओ जानसठ यतेन्द्र नागर भी मौके पर आ गए। इंस्पेक्टर बबलू कुमार वर्मा की सूचना पर एफएसएल की टीम भी मौके पर आ गई तथा शव के पास से खून के सेंपल एकत्र किए।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस प्रथम दृष्टया मामलें को आत्महत्या का मानकर चल रही है।