Raebareli News: उत्तर प्रदेश की प्राथमिक शिक्षक संघ सरकार के खिलाफ नारेबाजी, जानें पूरी खबर

रायबरेली कई मांगो को लेकर खबर सामने आई है। यहां कलेक्ट्रेट में डीएम ऑफिस के सामने उत्तर प्रदेश की प्राथमिक शिक्षक संघ सरकार के खिलाफ नारेबाजी की व विरोध में प्रदर्शन किया। पढ़ें पूरी खबर

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली कई मांगो को लेकर खबर सामने आई है। यहां कलेक्ट्रेट में डीएम ऑफिस के सामने उत्तर प्रदेश की प्राथमिक शिक्षक संघ सरकार के खिलाफ नारेबाजी की व विरोध में प्रदर्शन किया। रायबरेली में उत्तर प्रदेश या प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में जमकर नारेबाजी की गई और जो सरकार निकम्मी है वह सरकार बदलनी है के नारे भी लगाए गए। कई मांगों को लेकर यहां धरना प्रदर्शन किया गया है।

सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी...

आपको बता दे कि आज 16 सितंबर दिन मंगलवार को समय करीब 4:00 बजे रायबरेली जनपद के कलेक्ट परिसर में सैकड़ो उत्तर प्रदेश या प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी और शिक्षकों ने जिला अध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में विरोध प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई हैं।

Maharajganj News: पीएम श्री योजना के स्कूल भवन निर्माण में अनियमितता, निलंबित शिक्षक पर कमियां छिपाने का आरोप

कई मांगों को लेकर यह धरना प्रदर्शन

जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश यादव ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा निरूपित मार्गदर्शी सिद्धांतों के अधीन उपयुक्त सरकारों द्वारा आयोजित अध्यापक पत्र परीक्षा टेट में उत्तरीन अध्यापक शिक्षा शास्त्र में डिप्लोमा डिग्री पाठ्यक्रम इस सूचना के संदर्भ में केवल राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त अध्यापक शिक्षा शास्त्र से डिप्लोमा डिग्री पाठ्यक्रम मान्य होगा ऐसे कई मांगों को लेकर यह धरना प्रदर्शन किया गया है।

Asia Cup: पाकिस्तान के सिर चढ़ी हार, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार के लिए किया घटिया शब्दों का इस्तेमाल

बैनर के तले लड़ाई शिक्षक सम्मान को लेकर...

जानकारी के मुताबिक, शिक्षकों ने कहा कि अगर उनकी मांगे पूरी न हुई तो आगे भी है विरोध प्रदर्शन किया जाएगा उत्तर प्रदेश यह प्राथमिक शिक्षक संघ प्रदर्शन एवं ज्ञापन बैनर के तले लड़ाई शिक्षक सम्मान को लेकर विरोध किया गया हैं ।

कानपुर देहात में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सड़कों पर निकलकर किया ये काम, जानें पूरी खबर

 

Location :