

जिलाधिकारी के प्रयास से सीएसआर से जनपद को लगभग साढ़े सात करोड रुपए मिले है। जिलाधिकारी ने बताया है कि कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के अन्तर्गत वर्ष 2024-25 में जनपद रायबरेली को विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनियों एवं बैंकों से लगभग 7 करोड़ 62 लाख 76 हजार 600 रुपये की धनराशि प्राप्त हुई है।
रायबरेली डीएम हर्षिता माथूर
Raebareli: रायबरेली जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के प्रयास से सीएसआर के अंतर्गत जनपद को लगभग साढ़े सात करोड रुपए की धनराशि प्राप्त हुई है। जिलाधिकारी ने बताया है कि कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के अन्तर्गत वर्ष 2024-25 में जनपद रायबरेली को विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनियों एवं बैंकों से लगभग 7 करोड़ 62 लाख 76 हजार 600 रुपये की धनराशि प्राप्त हुई है।
इस धनराशि से शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, पेयजल, ऊर्जा, आधारभूत सुविधाओं एवं सामाजिक विकास के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य कराए जा रहे हैं।प्राप्त धनराशि से शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालयों में सोलर सिस्टम, सोलर पैनल, डेस्क-बेंच, बैटरी एवं इन्वर्टर की व्यवस्था। कस्तूरबा गांधी विद्यालयों सहित विभिन्न परिषदीय विद्यालयों में आधारभूत ढाँचे का सुदृढ़ीकरण। तीन नए कक्षाओं का निर्माण (ATS सलोन),दिव्यांगजन संसाधन केन्द्र (DDRC) हेतु उपकरण एवं नवीनीकरण। स्वास्थ्य व सामाजिक कल्याण में महिलाओं हेतु आवश्यक सुविधाएँ, कौशल विकास तथा स्वास्थ्य सेवाएँ।
मोबाइल मेडिकल यूनिट, नेत्र शिविर और निःशुल्क दवाओं का वितरण। आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए फर्नीचर, शैक्षणिक सामग्री व पौष्टिक आहार। जल एवं ऊर्जा आपूर्ति में विभिन्न विद्यालयों एवं संस्थानों में वाटर कूलर और वाटर टैंक निर्माण। गाँवों में सोलर कार्ट्स वितरण तथा ऊर्जा सशक्तिकरण के कार्य।खेल एवं युवा सशक्तिकरण में प्ले ग्राउंड एवं ओपन जिम का निर्माण (ATS रानीगंज)। विद्यालयों में खेलकूद की सामग्री उपलब्ध कराना। सामाजिक सहयोग और आधारभूत विकास गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण। हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में राष्ट्रीय ध्वज वितरण। पेयजल की सुविधा, नालियाँ, खड़ंजा, पथ-प्रकाश, शौचालय आदि का निर्माण। हरियाली हेतु वृक्षारोपण और साइकिल वितरण आदि शामिल है।
सीएसआर के अंतर्गत धनराशि प्रदान करने वाली प्रमुख सहयोगी संस्थाएँ आईसीआईसीआई बैंक/आईसीआईसीआई बैंक फाउंडेशन/ आईसीआईसीआई हाउसिंग फाइनेंस(₹30.00 लाख), बिरला कॉरपोरेशन लि0 (₹4.00 लाख),एनटीपीसी ऊँचाहार(₹ 567.00लाख), विशाखा इंडस्ट्रीज लि०(₹11.826लाख),बैंक ऑफ बड़ौदा रायबरेली(₹6.50 लाख),पंजाब नेशनल बैंक(₹1.51 लाख), बैंक ऑफ इंडिया(₹0.20 ), स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया(₹8.80लाख), आईसीआईसीआई बैंक (₹63.50लाख), बीपीसीएल (₹7.23लाख), आईओसीएल (₹50.00लाख), आईसी आईसीआईसीआई(₹11.00लाख) शामिल है।
जिलाधिकारी ने बताया कि सीएसआर के अंतर्गत विभिन्न कम्पनियों द्वारा किए गए सहयोग से जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, खेल, पेयजल व आधारभूत संरचना को नई गति मिली है। इससे समाज के वंचित तबके को सीधा लाभ मिल रहा है। डीएम ने बालिका सशक्तिकरण मिशन के तहत 120 प्रतिभागी बालिकाओं को साइकिल का किया वितरण।
जिला प्रशासन व एन0टी0पी0सी0 के सहयोग से एन0टी0पी0सी0 ऊँचाहार प्रांगण में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया, कार्यकारी निदेशक/परियोजना प्रमुख एनटीपीसी ऊँचाहार अभय कुमार श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सी०एस०आर० मद से लगभग 05 लाख रुपए से बालिका सशक्तिकरण मिशन के क्षेत्र की प्रतिभागी 120 बालिकाओं को साइकिल वितरण की गई।
कार्यक्रम में एसडीएम ऊँचाहार राजेश कुमार श्रीवास्तव, जनरल मैनेजर मैन्टिनेंश एस0यू0 हरिदास, जनरल मैनेजर आपरेशन दिलीप कुमार साहू, हेड ऑफ एचआर रुमा डे शर्मा, अध्यक्ष प्रियदर्शिनी लेडीज क्लब अनुपमा श्रीवास्तव उपस्थित रहीं।