

कानपुर देहात में एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में सूखे कुएं में कूद गई जिसे बचाने के लिए उसका जेठ भी कुएं कूद गया जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। पढ़ें पूरी खबर
हादसे के बाद रोते बिलखते परिजन
कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में सूखे कुएं में कूद गई जिसे बचाने के लिए उसका जेठ भी कुएं कूद गया जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और दोनों को बाहर निकाल कर सीएचसी में भर्ती कराया गया।
हादसे के बाद रोते बिलखते परिजन
घरेलू कलह के चलते महिला ने कुएं में लगा दी छलांग... जेठ ने बचाने का किया प्रयास... फिर हो गई ये बड़ी घटना@Uppolice #LatestNews #UPNews pic.twitter.com/OpfImkUGoT
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 16, 2025
पढ़िए पूरी खबर...
कानपुर देहात: सिकंदरा तहसील क्षेत्र के चमरौआ गांव के मजरा बलवंतपुर में मंगलवार की सुबह आठ बजे संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला सूखे कुएं में गिर गई। जिसे बचाने के लिए जेठ कुएं में कूद गया जिससे गांव में सनसनी फ़ैल गई। ग्रामीणों ने मामले की सूचना प्रशासन को दी, सूचना पाते ही एसडीएम सिकंदरा शालिनी उत्तम , थाना प्रभारी निरीक्षक महेश कुमार व दमकल कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच कर करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत करने के बाद दोनों को बाहर निकाला गया और एम्बुलेंस के जरिए सीएचसी हवासपुर में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर तहजीब फातिमा ने देखते ही दोनों को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मौके पर एसडीएम शालिनी उत्तम और पुलिस
पुलिस की पूछताछ में मृतक के परिजनों ने बताया कि चमरौवा ग्राम पंचायत के मजरा बलवंतपुर गांव निवासी गिरेन्द्र गुजरात में प्राइवेट नौकरी करता है, वह इस समय घर पर नहीं है उसकी पत्नी कविता 32 वर्ष, बेटी बेबी 7 वर्ष, सुमित 5 वर्ष घर में रहता है, मृतिका की भाभी क्रांति ने आरोप लगाते हुए बताया कि मेरी ननद कविता से उसके जेठ 40 वर्षीय नरेंद्र से घर में विवाद हुआ था और जेठ ने ही मेरी ननद कविता को गुस्से में कुएं में फेंक दिया था फिर बचाने के लिए खुद कुएं में उतरा था जिससे दोनों की मृत्यु हो गई, इस खबर से पूरे गांव में सनसनी फैल गई जबकि परिवार के लोगों में चीख पुकार मच गई। मंगलपुर थाना प्रभारी निरीक्षक महेश कुमार ने बताया कि महिला व उसके जेठ के शव का पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम हेत भेजा गया है। वहीं, उन्होंने बताया कि मृतिका की भाभी द्वारा जो आरोप लगाए गए उनकी जांच की जा रही है।
उपजिलाधिकारी ने परिवार के लोगों से वार्ता कर दिया ये आश्वासन
सिकंदरा तहसील की एसडीएम शालिनी उत्तम ने परिवार के लोगों से बातचीत कर ढांढस बंधाया, इसके अलावा उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि दुखद घटना घटित हुई है दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी, इस घटना पर दैवीय आपदा के अंतर्गत मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद दी जाएगी।