

फतेहपुर में थाना असोथर क्षेत्र के ग्राम जानिकपुर मजरे कौंडर में बुधवार की देर रात दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर जमकर मारपीट हो गई। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। किसी तरह ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
फतेहपुर में दो पक्षों में खूनी संघर्ष
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में थाना असोथर क्षेत्र के ग्राम जानिकपुर मजरे कौंडर में बुधवार की देर रात दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर जमकर मारपीट हो गई। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। बीच-बचाव करने पहुंची पुलिस टीम पर भी दोनों ओर के लोगों ने हमला कर दिया। किसी तरह ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
क्या है पूरी खबर?
मामले की जानकारी के अनुसार, उपनिरीक्षक अविनाश यादव व उपनिरीक्षक सूर्यनाथ थाना असोथर से क्षेत्र में गश्त और जांच के लिए निकले थे। इसी दौरान थाना प्रभारी व पीआरवी से सूचना मिली कि ग्राम जानिकपुर मजरे कौंडर में दो पक्षों के बीच झगड़ा हो रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि प्रथम पक्ष के कय्यूम (42), सलमान (40), छोटकू (35), साजरूम (38) और निक्की (55) निवासी जानिकपुर मजरे कौंडर तथा द्वितीय पक्ष के अशोक (50), संजय (20), सलीम (42), झल्लू (40) और मनीष (45) निवासी जानिकपुर आपस में गाली-गलौज व लाठी-डंडों से लड़ाई कर रहे थे।
दोनों पक्षों में झगड़ा
पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन किसी ने बात नहीं मानी। देखते ही देखते दोनों पक्षों में झगड़ा बढ़ गया और एक-दूसरे को जान से मारने की धमकी देते हुए हमला कर दिया। मारपीट में प्रथम पक्ष की निक्की और द्वितीय पक्ष के अशोक व मनीष घायल हो गए।
पुलिस टीम पर ही हमलावर
इसी बीच जब पुलिसकर्मी दोनों ओर को शांत कराने का प्रयास कर रहे थे तभी दोनों पक्ष एक राय होकर पुलिस टीम पर ही हमलावर हो गए। घटना रात करीब 11:55 बजे की बताई जा रही है। किसी तरह से स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने झगड़ा शांत कराया और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया।
थाना असोथर प्रभारी अभिलाष तिवारी ने बताया कि दोनों पक्षों के विरुद्ध आवश्यक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उपनिरीक्षक प्रदीप शर्मा को जांच सौंपी गई है। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।पुलिस बल गांव में तैनात कर दिया गया है ताकि दोबारा कोई अप्रिय घटना न घटे।