

फतेहपुर के असोथर में फिर एक दर्दनाक हादसा, जिसमें पांच घायल दो की हालत नाजुक। सवाल उठता है- क्या अब भी वक्त नहीं आया कि ट्रैफिक नियमों को सख्ती से लागू किया जाए? हादसे की वजह बनी शराब और लापरवाही। अब सवाल ये है कि कब सुधरेंगे ये हालात?
घटना स्थल पर जुटी भीड़
Fatehpur: जिले के असोथर थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा गाजीपुर-असोथर मार्ग पर स्थित बेसंडी मोड़ के पास हुआ, जहां दो तेज रफ्तार मोटरसाइकिलें आमने-सामने से टकरा गईं। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए और सवार सड़क पर बुरी तरह गिर पड़े।
स्थानीय लोगों की सूचना पर असोथर पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को तत्काल गाजीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल फतेहपुर रेफर कर दिया।
Fatehpur News: चिटफंड पीड़ितों का आंदोलन 14वें महीने में पहुंचा, भुगतान की उठी मांग
इस दुर्घटना में घायल लोगों की पहचान हो चुकी है। पहली बाइक पर सवार महेंद्र तिवारी (25 वर्ष) पुत्र कैलाश चंद्र तिवारी, निवासी खुशवक्त राय नगर, फतेहपुर, राधा देवी (55 वर्ष) पत्नी स्व. सुंदर लाल, और उनका बेटा श्यामू (35 वर्ष) पुत्र स्व. सुंदर लाल, निवासी करहल थाना कोर्रा, जिला इटावा बताए गए हैं। ये तीनों असोथर से फतेहपुर में अपने परिजनों से मिलने जा रहे थे।
वहीं दूसरी बाइक (UP 71 AX 7486) पर सवार युवक कुलदीप सिंह (24 वर्ष) पुत्र चंदन सिंह और धनराज सिंह (35 वर्ष) पुत्र जनक सिंह उर्फ गुलाब सिंह, निवासी बेरूई थाना असोथर थे, जो गाजीपुर से असोथर की ओर लौट रहे थे।
हादसे के प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों के अनुसार, गाजीपुर की ओर से आ रही बाइक पर सवार दोनों युवक शराब के नशे में थे। नशे की हालत में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रही दूसरी मोटरसाइकिल से जा भिड़ी। हादसा इतना भयंकर था कि टक्कर के बाद दोनों बाइकें कई फीट तक घिसटती चली गईं और सवार हवा में उछलकर दूर जा गिरे।
दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत
स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। लोग भागकर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को गंभीर हालत में उठाकर सीएचसी भिजवाया और वहां से सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने दोनों बाइकों को कब्जे में लेकर हादसे की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि गाजीपुर की ओर से आ रही बाइक तेज रफ्तार में थी और शराब पीने के कारण सवारों ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया। पुलिस के अनुसार, सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। डॉक्टरों ने बताया कि दो की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें निगरानी में रखा गया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि गाजीपुर-असोथर मार्ग पर वाहनों की गति पर नियंत्रण के लिए कोई स्पीड ब्रेकर नहीं है। इसी कारण इस मार्ग पर अक्सर सड़क हादसे होते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क पर उचित ट्रैफिक व्यवस्था और स्पीड ब्रेकर लगाए जाने की मांग की है।
Fatehpur News: गंगा नहर में ये क्या दिखा? हजारों लोगों की उमड़ी भीड़, मचा हड़कंप
पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वाहन चलाते समय सावधानी बरतें, ट्रैफिक नियमों का पालन करें और नशे की हालत में वाहन न चलाएं।