

बालिया में पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़ में आरोपी को गोली लगी। बलिया को न्यायालय के आदेश के अनुपालन में गुरुवार की रात पुलिस कस्टडी में रिमाण्ड पर लेकर जिला कारागार मऊ से बलिया आ रहे.. पढ़ें पूरी खबर
पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली
बलिया: उत्तर प्रदेश के बालिया में पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़ में आरोपी को गोली लगी।रसड़ा पुलिस अभियुक्त मानवेन्द्र सिंह उर्फ प्रिन्स सिंह पुत्र श्रीकान्त सिंह निवासी मुण्डेरा थाना रसड़ा जनपद बलिया को न्यायालय के आदेश के अनुपालन में गुरुवार की रात पुलिस कस्टडी में रिमाण्ड पर लेकर जिला कारागार मऊ से बलिया आ रही थी।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, इसी बीच अभियुक्त ने नगहर चाँदपुर डुमरिया मार्ग स्थित पुलिया के पास रात करीब 10 बजे रसड़ा एसएचओ पर जान से मारने की नीयत से पिस्टल से गोली चला दिया। संयोग अच्छा रहा कि वह बाल-बाल बच गए। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में गोली चलाई जो अभियुक्त के पैर में जा लगी।पुलिस टीम द्वारा घायल अभियुक्त को तत्काल उपचार के लिए सरकारी वाहन से सीएचसी रसड़ा लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, बता दें कि पकड़े गये घायल अभियुक्त के कब्जे से एक पिस्टल व तीन कारतूस बरामद किया गया। वहीं घायल अभियुक्त के विरुद्ध थाने पर नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है। अभियुक्त के विरुद्ध रसड़ा कोतवाली में धारा BNS के तहत मुकदमा दर्ज है। इस बात पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया कि 13 जून 2025 को अपने साथियों के साथ मैंने धन्नू राजभर पुत्र बालचन्द राजभर निवासी वार्ड नं-एक महावीर अखाड़ा रसड़ा थाना रसड़ा जनपद बलिया को गोली मारी थी।
जान से मारने की नीयत से गोली चलाई
मौके पर काफी भीड़ इकठ्ठा होने लगी तो मैं व मेरे साथी मौका देखकर दो बाइक पर सवार होकर भाग गए और घटना में प्रयुक्त असलहे को नगहर चाँदपुर डुमरिया मार्ग के पास छुपाकर रख दिया था। एएसपी ने बताया कि अभियुक्त द्वारा रसड़ा एसएचओ पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई गई। पुलिस के आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त के पैर गोली लगी है। जिसका इलाज रसड़ा सीएचसी में चल रहा है अग्रिम कार्रवाई प्रचलित है।
डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का असर: कोल्हुई में लोटन तिराहा हुआ चकाचक! प्रशासन ने भरवाया गड्ढा