

भारत नेपाल सीमा पर स्थित ग्राम लौकाही क्षेत्र में भादा नदी के निकट कृषि विभाग एवं एसएसबी की संयुक्त टीम ने 41 बोरी उर्वरक बरामद की गई है।
41 बोरी खाद बरामद
बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच से खबर सामने आई है। जनपद में उर्वरक की कालाबाज़ारी तथा तस्करी पर प्रभावी के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर संचालित किये जा रहे अभियान अन्तर्गत भारत नेपाल सीमा पर स्थित ग्राम लौकाही क्षेत्र में भादा नदी के निकट कृषि विभाग एवं एसएसबी की संयुक्त टीम ने 41 बोरी उर्वरक बरामद की गई है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, कालाबाज़ारी तथा तस्करी पर प्रभावी के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर संचालित किये जा रहे ग्राम लौकाही क्षेत्र में भादा नदी के निकट कृषि विभाग एवं एसएसबी की संयुक्त टीम ने 41 बोरी उर्वरक बरामद की गई है।
दुकानों के स्टॉक व बिक्री के संबंध में नियमित जांच
जानकारी के मुताबिक, गुप्तचर से सूचना प्राप्त होने पर मौके पर पहुंची टीम को देखकर तस्कर खाद की बोरी छोड़कर भाग गये। कृषि विभाग द्वारा खाद को बरामद कर थाना मोतीपुर में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी जा रही है।जिला कृषि अधिकारी डॉ. सूबेदार यादव ने बताया कि डीएम के निर्देशन में पुलिस व एसएसबी की टीमें लगातार सीमा पर नजर रख रही है तथा बार्डर के पास स्थित दुकानों के स्टॉक व बिक्री के संबंध में नियमित जांच भी करायी जा रही है।
सीमावर्ती क्षेत्रों में उर्वरक की तस्करी की संभावना
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, यादव ने किसानों किसानों से अपील की है कि वह अपनी जरूरत भर की यूरिया खरीदें। जनपद में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है। श्री यादव ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर सीमावर्ती क्षेत्रों में उर्वरक की तस्करी की संभावना को देखते हुए निरन्तरता के साथ छापेमारी की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने दुकानदारों को भी निर्देश दिया कि ई-पास मशीन के साथ ही नियमानुसार खाद की बिक्री करें।
नोएडा एयरपोर्ट का इंटरचेंज होगा देश का सबसे सुंदर, नितिन गडकरी 8 जुलाई को करेंगे ऐतिहासिक काम
खूबसूरत लड़की से दोस्ती की कीमत 13 लाख रुपये, बुरा फंसा मेरठ का कारोबारी, जानें पूरा मामला