UP Accident: साइकिल सवार को बचाने में दर्दनाक हादसा, शटरिंग मिस्त्री की मौके पर मौत

जिले की कोतवाली तिर्वा के नगर स्थित खैरनगर तिर्वा मार्ग पर काम निपटाकर घर वापस लौट रहे एक बाइक सवार युवक की बाइक सड़क किनारे लगे पोल से टकराने से मौत हो गई।

Updated : 23 July 2025, 6:58 PM IST
google-preferred

कन्नौज: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से दर्दकान खबर सामने आई है। यहां जिले की कोतवाली तिर्वा के नगर स्थित खैरनगर तिर्वा मार्ग पर काम निपटाकर घर वापस लौट रहे एक बाइक सवार युवक की बाइक सड़क किनारे लगे पोल से टकराने से मौत हो गई। मृतक युवक शटरिंग का कार्य करता था और खैरनगर की ओर से तिर्वा की ओर वापस आ रहा था। इस दौरान ये दर्दनाक हादसा हो गया। इस  घटना की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

The MTA Speaks: जलालुद्दीन कैसे बना छांगुर बाबा? नाम के पीछे की कट्टर साजिश जानकर उड़ेंगे आपके भी होश, नया खुलासा

बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त

जानकारी के मुताबिक, तिर्वा कोतवाली के कनौली पट्टी के कन्हईपुर्वा निवासी अवनीश कुमार शटरिंग के कार्य से खैरनगर गये थे।  ऐसे में बाइक की रफ्तार तेज बताई गई है। जैसे ही अवनीश तिर्वा खैरनगर बंबा मोड के निकट पहुंची तभी एक साइकिल सवार को बचाने में बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे लगे पोल से टकरा गई। हादसे में युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई, वहीं बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना का नजारा देख आसपास के राहगीर मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अवनीश को हॉस्पिटल भेजने की तैयारी शुरू की।

कैंप में भारी बदइंतजामी…बाथरूम में हिडन कैमरा, जानें महिला सिपाही ने क्यों किया हंगामा?

परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

मिली जानकारी के मुताबिक, यहां हॉस्पिटल में डाक्टरों ने अवनीश को मृत घोषित कर दिया। तलाशी के दौरान बरामद पहचान पत्र के आधार पर पहचान अवनीश के रूप में होने के बाद पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना दी गई। घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।थाना प्रभारी राधे श्याम ने बताया जांच की जा रही है। गौरतलब है कि आए दिन हो रहे है हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है। नतीजन लोगों की जान इस हादसे में जा रही है।

एसपी का बड़ा एक्शन, दरोगा के इस कारनामे पर भेजा गया जेल, मामला सुन पकड़ लेगें माथा

 

Location : 
  • Kannauj

Published : 
  • 23 July 2025, 6:58 PM IST