

उत्तर प्रदेश के महराजगंज में उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब दो सोती बहनों के साथ खौफनाक हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज में उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब दो सोती बहनों के साथ खौफनाक हादसा हो गया। यह दर्दनाक घटना उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के मनितालाब गांव की है, जहां सोमवार देर रात दो सगी बहनों को एक विषैले सांप ने डंस लिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, हादसा रात करीब 12 बजे का है, जब दोनों बहनें घर के भीतर एक ही बिस्तर पर सो रही थीं।
सर्पदंश की शिकार हुईं रंजना यादव (27 वर्ष) और अंजली यादव (24 वर्ष), वीरेंद्र यादव की पुत्रियां हैं। दोनों बहनें एक ही कमरे में एक साथ सो रही थीं।
रात के सन्नाटे में अचानक दोनों बहनों को सांप के काटने का अहसास हुआ। दर्द और जलन से वे चीख पड़ीं। उनके शोर पर घर के अन्य सदस्य भागकर मौके पर पहुंचे और स्थिति को देखकर उन्हें तत्काल फरेंदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद सर्पदंश की पुष्टि की और तुरंत इलाज शुरू किया। हालांकि रंजना यादव की हालत तेजी से बिगड़ने लगी, जिसे देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं, अंजली की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है और उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में निगरानी में रखा गया है। बारिश के मौसम में सांपों की सक्रियता बढ़ जाती है और ग्रामीण इलाकों में घरों में उनके घुसने की घटनाएं आम हो जाती हैं। लोगों की लापरवाही और सुरक्षा उपायों की कमी भी इस तरह की घटनाओं को जन्म देती है।
इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने रातभर जागकर घर और आसपास के क्षेत्र में सांप की तलाश की। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे रंजना की जान बचाने की दुआ कर रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने बारिश के मौसम को देखते हुए लोगों से मच्छरदानी के प्रयोग, फर्श की साफ-सफाई और सर्पदंश की स्थिति में फौरन अस्पताल पहुंचने की अपील की है। वही अब देखने वाली बात यह है कि आखिर इस घटना के बाद यहां के लोग ऐसे में इस घटना से सबक लेते हैं या फिर नहीं