बदायूं में दर्दनाक घटना: थप्पड़ का अपमान नहीं सह पाया व्यक्ति.. और फिर उठा लिया ये कदम

बदायूं से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने आत्मसम्मान को ठेस पहुंचने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कादर चौक थाने के ठीक पीछे हुई इस पूरी घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। 

Updated : 8 October 2025, 2:54 PM IST
google-preferred

बदायूं:  उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के कादर चौक थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने आत्मसम्मान को ठेस पहुंचने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान प्रदीप उर्फ ​​रिंकू (42) पुत्र सुरेश चंद्र के रूप में हुई है जो कादर चौक थाने के निवासी हैं।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, प्रदीप बुधवार शाम आरोपी लकड़ी ठेकेदार किताब सिंह उर्फ ​​भूरे यादव के पास अपने ₹423,000 मांगने गया था। बताया जा रहा है कि किताब सिंह ने पैसे देने से इनकार कर दिया और प्रदीप को जान से मारने की धमकी दी। उसने उसे थप्पड़ भी मारे। इस अपमान को बर्दाश्त न कर पाने के कारण प्रदीप ने उसी रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

दृश्य देखकर परिवार में कोहराम

सुबह जब परिवार वालों ने दरवाजा खोला तो प्रदीप का शव फंदे से लटका हुआ मिला। यह दृश्य देखकर परिवार में कोहराम मच गया। परिवार वालों का कहना है कि आरोपी ने लकड़ी खरीदने के नाम पर मृतक से 423,000 लिए थे, लेकिन वापस नहीं कर रहा था।

बदायूं: वारदात को छिपाने के लिए करवाया जा रहा था युवक का अंतिम संस्कार, मौके पर पहुंची पुलिस ने अर्थी से उठवाया शव…जाने पूरा मामला

 घटना से पूरे इलाके में सनसनी

मिली जानकारी के मुताबिक, घटना की सूचना मिलने पर कादर चौक थाने की पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है। कादर चौक थाने के ठीक पीछे हुई इस पूरी घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। गौरतलब है कि ऐसे मामले में लोगों की जान चली जाती है।

बदायूं: सपा सांसद आदित्य यादव ने मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण, बीजेपी को लिया आड़े हाथ

यह मामला बेदह चिंता का विषय है। अकसर लोग उधार कुछ पैसे लेते हैं। मगर जब देने का समय आता है, तो कई बहाने आते हैं। लोगों को अपने ही पैसे मांगने के लिए कई बार  उधार लेने वाले के घर  चक्कर लगाने पड़ते हैं। वहीं, ऐसे में जहां मारपीट या धमकी जैसे चीज होती है, तो ऐसे में इस प्रकार का कदम उठाना बेहद दर्दनाक है।

Location : 
  • बदायूं

Published : 
  • 8 October 2025, 2:54 PM IST

Advertisement
Advertisement