

सपा सांसद ने सोमवार को मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खामियां पाये जाने पर बीजेपी सरकार को घेरा। उन्होंने स्थानीय विसंगतियों के लिये सरकार को जिम्मेदार ठहराया।
बदायूं: समाजवादी पार्टी के बदायू से सांसद आदित्य यादव ने सोमवार को मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में खामियां पाये जाने पर बीजेपी सरकार को जमकर घेरा। इस मौके पर उनके साथ आंवला सांसद नीरज मौर्य और सपा विधायक बृजेश यादव भी मौजूद रहे।
आदित्य यादव ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर निरिक्षण किया जहाँ मेडिकल कॉलेज में कई जगह सीलिंग उधड़ी हुई थी। इस पर उन्होंने हैरानी जताई। पर्चा खिड़की पर जाकर व्यवस्था देखी। वार्डों का निरीक्षण किया। ऑक्सीजन प्लांट चलता हुआ नहीं मिला। निरीक्षण के दौरान सपा सांसद को अस्पताल में फैली गंदगी मिली।
निरीक्षण करते सपा सांसद
कई जगह सीलिंग उधड़ी हुई मिली। इस दौरान सांसद आदित्य यादव ने कहा कि जानकारी देने के बाद भी मेडिकल कॉलेज की साफ सफाई नहीं कराई गई।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि 14 में से 10 बेड पर ऑक्सीजन नहीं पहुंच रही है। सांसद आदित्य यादव ने कहा कि मेडिकल कॉलेज बनानें का उद्देश्य पूरा नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार सपा सरकार में बनाए गए मेडिकल कॉलेज ध्यान नहीं दे रही। जिससे जनता सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं।
इस दौरान सांसद ने निरीक्षण के दौरान मेडिकल कॉलेज में मिली अनियमितताओं को लेकर भाजपा सरकार, विधायक और मंत्रियों पर फोड़ा ठीकरा फोड़ा है।
Uttar Pradesh: बदायूं में बीमार शख्स को नहीं मिला स्ट्रेचर, मरीज को गोद में उठाकर ले गए तीमारदार
इसके बाद माo सांसद आदित्य यादव ने सहसवान विधानसभा के दहगवा ब्लॉक के गांव मौसमपुर, मिर्जापुर, खिरकवारी में जल जीवन मिशन के तहत चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया । निरीक्षण में बड़ी खामियां, अव्यवस्थाओं सामने आयी आगे माo सांसद ने कहा कि जनता को शुद्ध पानी देने की योजना सिर्फ़ कागज़ों तक सीमित, जमीनी स्तर पर हकीकत कुछ और।
बदायूं: एक साल से इंसाफ के लिए भटक रही पीड़िता, दबंगों पर कार्रवाई से प्रशासन ने साधी चुप्पी
इस मौके पर आँवला से सांसद नीरज मौर्या, सपा ज़िला अध्यक्ष आशीष यादव, सहसवान विधायक ब्रजेश यादव और शेखपुर से विधायक हिमांशु यादव मौजूद रहे।
Beta feature