बदायूं: वारदात को छिपाने के लिए करवाया जा रहा था युवक का अंतिम संस्कार, मौके पर पहुंची पुलिस ने अर्थी से उठवाया शव…जाने पूरा मामला

यूपी के बदायूं में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक का अंतिम संस्कार रुकवाने के साथ उसका शव पीएम के लिए भिजवा दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 25 June 2024, 4:06 PM IST
google-preferred

बदायूं: बिसौली कोतवाली क्षेत्र में एक युवक का शव उसके घर में फंदे से लटका मिला। परिजन उसका अंतिम संस्कार करने जा रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें रोक दिया व शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवा दिया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव सर्वा में 25 वर्षीय युवक जुगल किशोर की शादी करीब दो साल पहले हुई थी। सोमवार की रात किसी बात को लेकर जुगल किशोर का झगड़ा उसकी पत्नी के साथ हो गया था। 

इसी बात से नाराज होकर जुगल किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर सभी परिजन पहुंच गए व रिश्तेदारों को भी बुलवा लिया। 

सुबह के समय सभी लोगों ने आपसी सहमति से जुगल किशोर की पत्नी की शादी उसके भाई से करवाने का फैसला कर जुगल किशोर का अंतिम संस्कार बिना पुलिस को सूचित किए करने का फैसला लिया। 

मामले की सूचना होने पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवा दिया है व मामले की जांच शुरू कर दी है।

Published : 
  • 25 June 2024, 4:06 PM IST

Related News

No related posts found.