देवरिया में भाजपा नेता के भतीजे की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम, पढ़ें पूरी खबर

देवरिया जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में भाजपा नेता श्रीनिवास मणि के भतीजे राहुल मणि की मौत हो गई। दुर्घटना में उनकी बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह मौके पर ही मृत हो गए। घटना के बाद भाजपा नेताओं और समर्थकों का जमावड़ा मेडिकल कॉलेज पर हो गया।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 14 September 2025, 4:27 PM IST
google-preferred

Deoria: देवरिया जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के सोनूघाट के पास रविवार की दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीनिवास मणि के भतीजे राहुल मणि की मौत हो गई। यह घटना उस वक्त हुई जब राहुल मणि अपनी बाइक से सलेमपुर की तरफ जा रहे थे। जैसे ही वह सोनूघाट के समीप पहुंचे, किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राहुल मणि की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

मौत की खबर फैलते ही मचा हड़कंप

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, राहुल मणि की मौत की खबर फैलते ही भाजपा के नेताओं और समर्थकों का जमावड़ा देवरिया के मेडिकल कॉलेज पर हो गया। भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह समेत अन्य पार्टी नेता और समर्थक घटनास्थल पर पहुंचे और परिवार के लोगों को ढांढस बंधाया। परिवार में इस हादसे के बाद कोहराम मच गया और उनके परिजनों की आंखों में आंसू की लहर है।

Deoria News: फिर काल बनकर आई तेज रफ्तार, दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत

सड़क दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इस दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है और साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हादसे के समय वाहन कौन सा था। फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

परिवार में शोक की लहर

वहीं भाजपा नेता श्रीनिवास मणि के भतीजे की असमय मौत ने परिवार को गहरे शोक में डाल दिया है। राहुल मणि के परिजनों का कहना है कि उनका युवा बेटा एक मिलनसार और ईमानदार इंसान था, जिसे इस तरह से अचानक खो देना, असहनीय है।

रामपुर में महिला बीएलओ पर हमला: मतदाता सूची से नाम हटाने से किया इनकार, दबंगों ने परिवार को पीटा

जानकारी के अनुसार, मृतक राहुल मणि ई-कार्ट कंपनी में काम करते थे। उनकी मौत पिकअप की बाइक में ठोकर लगने से हुई। घटना के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह समेत अन्य लोगों ने परिवार के लोगों को ढांढस बंधाया।

Location :