यातायात पुलिस का बड़ा अभियान: गोरखपुर की सड़कों से हटाया अतिक्रमण, नो पार्किंग में खड़े 209 वाहन उठाए, 1197 चालान

गोरखपुर,शहर में जाम और सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम कसने के लिए गोरखपुर यातायात पुलिस ने मंगलवार को बड़ा अभियान चलाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देश और पुलिस अधीक्षक यातायात की निगरानी में चले इस अभियान में शहर के विभिन्न चौराहों और मुख्य सड़कों पर नो पार्किंग में खड़े वाहनों और सड़क किनारे अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 16 July 2025, 9:14 PM IST
google-preferred

Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में पुलिस प्रशासन लगातार अलर्ट मोड़ पर है। हर दिन बड़े बड़े अपराधों पर रोक लगाई जा रही है। अब अपराधियों की सीमा सड़क पर कब्जा करने तक पहुंच गई है। सड़कों पर किया जा रहा अतिक्रमण लोगों को आने जाने में परेशान कर रहा है। जिसके चलते ही गोरखपुर पुलिस ने सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अभियान चलाया है।

गोरखपुर,शहर में जाम और सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम कसने के लिए गोरखपुर यातायात पुलिस ने मंगलवार को बड़ा अभियान चलाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देश और पुलिस अधीक्षक यातायात की निगरानी में चले इस अभियान में शहर के विभिन्न चौराहों और मुख्य सड़कों पर नो पार्किंग में खड़े वाहनों और सड़क किनारे अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।

डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट अनुसार यातायात पुलिस टीम, क्षेत्राधिकारी यातायात और नगर निगम की प्रवर्तन टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाते हुए दिनभर विभिन्न इलाकों में सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराया। इस दौरान नो पार्किंग में खड़े 209 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें हटवाया गया। वहीं, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान एमवी एक्ट की विभिन्न धाराओं में कुल 1197 वाहनों का चालान किया गया, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया।

अभियान के दौरान शहर के गोलघर, अंबेडकर चौक, रेलवे स्टेशन रोड, अलीनगर, विजय चौक, शास्त्री चौक, इलाहीबाग सहित विभिन्न चौराहों और बाजारों में सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों और ठेलों को हटवाया गया, जिससे सड़कों पर यातायात सुचारु रूप से संचालित हो सके।

अधिकारियों ने बताया कि सड़क किनारे अतिक्रमण और नो पार्किंग में खड़े वाहनों के कारण सड़कों पर जाम की स्थिति बन जाती है, जिससे एंबुलेंस और स्कूली वाहनों को भी निकलने में परेशानी होती है। इस कारण सड़क दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ जाती है। यातायात पुलिस द्वारा चलाए गए इस अभियान का उद्देश्य यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाना और सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करना है।

पुलिस ने वाहन चालकों और दुकानदारों से अपील की है कि वह सड़क किनारे वाहन खड़ा न करें और यातायात नियमों का पालन करें, अन्यथा आगे भी इसी प्रकार कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने साफ किया कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा ताकि शहर को जाम और दुर्घटनाओं से मुक्त किया जा सके।

Location : 

Published :