रायबरेली में यातायात माह का हुआ समापन, 20 हजार से अधिक वाहनों पर हुई कार्रवाही

प्रत्येक वर्ष पुलिस द्वारा नवंबर माह में आयोजित होने वाले यातायात माह का समापन नवंबर माह के अंतिम दिन पुलिस लाइन के मैदान में समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। शहर के व्यस्ततम चौराहों पर यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने के लिए 10500 हैण्डबिल व 4000 पम्पलेट वितरित किया गया। पढिये यह खबर

रायबरेली:  प्रत्येक वर्ष पुलिस द्वारा नवंबर माह में आयोजित होने वाले यातायात माह का समापन नवंबर माह के अंतिम दिन पुलिस लाइन के मैदान में समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। समापन में जिला अधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा और क्षेत्राधिकारी यातायात अमित सिंह, सीओ सिटी अनुज नौहवार की मौजूदगी रही। यातायात माह की पुलिसिया रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई।

क्या है पूरी खबर?

जानकारी के मुताबिक, यातायात माह जागरुकता अभियान के अन्तर्गत किये गये विभिन्न कार्यक्रमों पूरे माह आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का काम पुलिस ने किया। समापन पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी यातायात के कुशल नेतृत्व में प्रभारी यातायात , यातायात पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ ही राजकीय इण्टर कालेज के छात्र, होमगार्ड व पीआरडी के जवानो की उपस्थिति में हुआ।यातायात माह जागरुकता अभियान के दौरान विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम स्कूलों, कालेजों, कोचिंग इन्स्टीट्यूट में यातायात नियमों व संकेतो के बारे मे जानकारी दी गयी।

Mann Ki Baat: दुनिया की सबसे बड़ी सुविधा सिर्फ भारत में, पढ़ें पीएम मोदी की इन बातों को सुनकर आपको भी होगा गर्व

लोगों को यातायात नियमो के प्रति जागरुक

शहर के व्यस्ततम चौराहों पर यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने के लिए 10500 हैण्डबिल व 4000 पम्पलेट वितरित किया गया। समस्त वाहन स्टैण्डों (जीप, बस, टैम्पों आदि) में जाकर यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया।शहर के सिविल लाइन, डिग्री कॉलेज चौराहा, रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक आयोजित कर समस्त वाहन चालकों व पैदल चलने वाले लोगो को यातायात नियमो के प्रति जागरुक किया गया । रायबरेली शहर में जाम की स्थिती उत्पन्न न हो इसके लिये ई-रिक्शा वाहनों को अपने निर्धारित रुट पर चलने के लिए जागरुक किया गया व नियमों का पालन न करने वाले बिना हेलमेट पर 13140,सीट बेल्ट पर 695 दो पहिया तीन सवारी 1426 सहीत यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहनो के विरुद्ध कुल 20221 की कार्यवाही की गयी ।

रायबरेली में सड़क हादसा, तेज रफ्तार टैंकर ओवरब्रिज से लटका, मची भगदड़

ई-चालान और वाहनों को एमवीएक्ट में सीज

यातायात माह समापन कार्यक्रम के दौरान यातायात नियमों/संकेतो का पालन करने हेतु उपस्थित सभी लोगो को शपथ भी दिलाया गया । ई-चालान के माध्यम से माह नवम्बर में  वाहनो का ई-चालान और वाहनों को एमवीएक्ट में सीज किया गया तथा वाहनों से शमन शुल्क भी वसूला गया ।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 30 November 2025, 2:29 PM IST