शातिर साइबर अपराधियों को पुलिस ने दबोचा, नोएडा की महिला से ठगे थे 3.29 करोड़ रुपये

साइबर अपराधों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है और अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों में तुरंत पुलिस से संपर्क करना चाहिए। जिससे समय रहते कार्रवाई की जा सके।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 5 July 2025, 5:59 PM IST
google-preferred

Noida News: पुलिस ने एक बड़ी साइबर ठगी मामले का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक बुजुर्ग महिला से करीब 3.29 करोड़ रुपये की ठगी की गई थी। पुलिस ने दो आरोपियों को दिल्ली से और एक आरोपी को नोएडा से दबोचा है। साथ ही ठगी के 17 लाख रुपये पुलिस ने फ्रीज कराए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, बीते 30 जून को बुजुर्ग महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ साइबर ठगों ने डिजिटल माध्यम से उसकी व्यक्तिगत जानकारियों का दुरुपयोग कर उससे करोड़ों की ठगी की है। महिला के मुताबिक आरोपियों ने उसके बैंक खातों को अपने रेंट पर लेकर डिजिटल तरीके से पैसे ट्रांसफर किए।

तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया

नोएडा पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मामले की गहन जांच शुरू की। जांच में पता चला कि आरोपी बुजुर्ग महिला को झांसे में लेकर उसके खातों से रकम निकाल रहे थे। पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट की मदद से साइबर अपराधी गिरोह की पहचान की और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।

17 लाख रुपये भी जब्त कर तुरंत फ्रीज कराए

पुलिस ने आरोपियों के पास से ठगी की रकम में से 17 लाख रुपये भी जब्त कर तुरंत फ्रीज कराए हैं। जिससे पीड़िता को न्याय मिल सके। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है। जिससे पूरे गिरोह का नेटवर्क उजागर किया जा सके।

सुरक्षित रखें और संदिग्ध लेन-देन से बचें

नोएडा पुलिस ने इस मामले में लोगों से सावधानी बरतने और किसी भी तरह के ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने की अपील की है। पुलिस का कहना है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपनी निजी जानकारियों को सुरक्षित रखें और संदिग्ध लेन-देन से बचें।

लक्ष्मी सिंह, "अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा"

कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने इस सफलता पर पुलिस टीम को बधाई देते हुए कहा कि साइबर अपराधों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है और अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों में तुरंत पुलिस से संपर्क करना चाहिए। जिससे समय रहते कार्रवाई की जा सके।

Location : 

Published :