

बहराइच में घाघरा नदी सेतु के गाइड बंध की हो रही कटान का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
स्थलीय निरीक्षण
बहराइच : उत्तर प्रदेश बहराइच में घाघरा नदी सेतु के गाइड बंध की हो रही कटान का स्थलीय निरीक्षण किया गया। मौके पर सिंचाई विभाग, बहराइच को तत्काल आगणन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। सचिव, लोक निर्माण विभाग, उ.प्र. शासन प्रकाश बिन्दु ने प्रमुख अभियन्ता (विकास) और विभागाध्यक्ष, लोक निर्माण विभाग ए.के. द्विवेदी, मुख्य अभियन्ता, लो.नि.वि. देवीपाटनमण्डल अखिलेश कुमार दिवाकर, मुख्य अभियन्ता, राष्ट्रीय मार्ग ए.के. जैन, जिलाधिकारी मोनिका रानी, पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह, अधीक्षण अभियन्ता, बहराइच-श्रावस्ती वृत्त, लो.नि.वि. अजय भास्कर, अधि.अभि. लो.नि.वि. प्रा.ख. प्रदीप कुमार व निर्माण खण्ड-1 अमर सिंह तथा अधि.अभि. स.ड्रे.ख. सिंचाई विभाग जे.पी. वर्मा व अन्य अधिकारियों के साथ एनएच-730 के किमी 190 पर (जालिमनगर) स्थित घाघरा नदी सेतु के गाइड बंध की हो रही कटान का स्थलीय निरीक्षण किया गया। मौके पर सिंचाई विभाग, बहराइच को तत्काल आगणन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया।
पानी के बहाव से अप्रन की लांचिंग
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, प्रमुख अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, लखनऊ श्री द्विवेदी द्वारा लगातार हो रही कटान से भष्यिय में कोई विषम परिस्थितियां न उत्पन्न हो, के दृष्टिगत प्रत्येक दशा में 02 जुलाई 2025 तक आगणन शासन को उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा उक्त की स्वीकृति प्राथमिकता के आधार पर निर्गत कराये जाने की बात कही गयी। वर्तमान में मौके पर लगभग 250 मी. कटान की स्थिति है, जिससे पानी के बहाव से अप्रन की लांचिंग हो रही है एवं मौके पर स्काउरिंग डेप्थ लगभग 13 मी. गहराई तक पायी गयी।
कटान के सम्बन्ध में चर्चा
उच्चाधिकारियों द्वारा कार्य को तत्काल कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया ताकि भविष्य में कोई विषम स्थिति उत्पन्न न हो। उल्लेखनीय है कि आयुक्त देवीपाटन मण्डल की अध्यक्षता में सोमवार को राष्ट्रीय मार्ग, सिंचाई विभाग एवं लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियन्ताओं के साथ एक बैठक आहूत की गयी। बैठक में एनएच-730 के किमी 190 पर (जालिमनगर) स्थित घाघरा नदी सेतु के गाइड बंध की हो रही कटान के सम्बन्ध में चर्चा की गयी थी।
गोरखपुर के बगहा में सरयू नदी का कहर: कटान से खतरे में संपर्क मार्ग, किसानों की जमीनें निगलीं
गोरखपुर के बगहा में सरयू नदी का कहर: कटान से खतरे में संपर्क मार्ग, किसानों की जमीनें निगलीं