

बाराबंकी में विवाहिता अंकिता देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई। मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना और लापरवाही का आरोप लगाया। शादी को 15 माह ही हुए थे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजकर जांच शुरू की। यह घटना फिर दहेज प्रथा पर सवाल खड़े करती है।
Barabanki: जिले के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र से दहेज प्रताड़ना और विवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की बात कही है।
मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के बंजरिया निवासी सुशील कुमार ने बताया कि उनकी 23 वर्षीय बेटी अंकिता देवी की शादी 11 जून 2023 को फतेहपुर थाना क्षेत्र के फयाजपुरा बस स्टॉप निवासी शैलेन्द्र कुमार पुत्र विजय प्रताप के साथ हुई थी। पिता का कहना है कि उन्होंने अपनी हैसियत के अनुसार दान-दहेज भी दिया था, लेकिन इसके बावजूद ससुराल पक्ष संतुष्ट नहीं था। शादी के कुछ ही दिनों बाद से बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा।
पाकिस्तानियों के मुंह पर लगाम नहीं! अंपायर को लगी गेंद तो वसीम अकरम ने की घिनौनी टिप्पणी-VIDEO
परिजनों के अनुसार, अंकिता देवी कुछ समय से बीमार चल रही थी। ससुराल वाले उसे सही इलाज दिलाने की बजाय घर पर ही दवाइयों और इंजेक्शन के जरिए उपचार करते रहे। हालत बिगड़ने पर जब मायके पक्ष को जानकारी हुई तो वे बेटी को लेकर फतेहपुर स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचे, जहाँ से डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। इसके बाद अंकिता को लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
अंकिता की मौत के बाद मायके पक्ष ने ससुराल वालों को सूचना दी। आरोप है कि ससुराल पक्ष ने न केवल बेटी का ठीक से इलाज नहीं कराया बल्कि उसकी मौत के बाद शव लेने तक नहीं आए। मायके वाले ही शव को लेकर वापस बंजरिया आए। इस घटना से मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
घटना की जानकारी मिलने पर मोहम्मदपुर खाला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिता सुशील कुमार ने दामाद, ससुर और ननद पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। मामले पर कोतवाल आशुतोष मिश्रा ने बताया कि पिता की ओर से शव पोस्टमार्टम कराने की तहरीर मिली थी। रिपोर्ट मिलने के बाद ससुराल पक्ष के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि दहेज हत्या की तहरीर दर्ज कर विवेचना शुरू की जाएगी।
अंकिता की मौत से उसके मायके गांव में शोक की लहर है। लोग घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। वहीं, परिवारजन का कहना है कि बेटी को दहेज की भेंट चढ़ा दिया गया। यह पूरा मामला दहेज प्रथा की भयावह तस्वीर सामने लाता है, जहाँ एक विवाहिता की जिंदगी उसकी इच्छाशक्ति या बीमारी से नहीं, बल्कि सामाजिक बुराई और लालच ने निगल ली।