बीजेपी का नया चुनावी नारा तय, प्रचार रथों के ज़रिए होगी विकास यात्रा की शुरुआत; सितंबर अंत से होगा तेज़

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने नया नारा तय किया है– “विकास की रफ्तार पकड़ चुका बिहार… फिर से एनडीए सरकार।” यह नारा 29 या 30 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। प्रचार रथों के माध्यम से सरकार की उपलब्धियां पूरे राज्य में पहुंचाई जाएंगी।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 18 September 2025, 1:34 PM IST
google-preferred

Patna: 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने प्रचार अभियान को धार देने के लिए नया नारा तैयार कर लिया है। यह नारा सितंबर के अंत तक (29 या 30 सितंबर) औपचारिक रूप से लॉन्च किया जाएगा। इस बार बीजेपी का नारा है... "विकास की रफ्तार पकड़ चुका बिहार… फिर से एनडीए सरकार"

इस नारे के साथ पार्टी पूरे बिहार में प्रचार रथ चलाएगी, जिनके माध्यम से एनडीए सरकार की उपलब्धियों को गांव-गांव और घर-घर तक पहुंचाया जाएगा। बीजेपी का यह प्रचार अभियान ना सिर्फ आने वाले विधानसभा चुनावों को लक्ष्य बनाकर चलाया जा रहा है, बल्कि यह बिहार में विकास और स्थिरता के प्रतीक के तौर पर मौजूदा सरकार की छवि को और मजबूत करने की कोशिश भी है।

बीजेपी का नया चुनावी नारा तय

नए नारे में छिपा है बड़ा राजनीतिक संदेश

बीजेपी का नया नारा दो प्रमुख बातों पर केंद्रित है… "विकास की रफ्तार पकड़ चुका बिहार" यह वाक्य यह दर्शाने की कोशिश करता है कि एनडीए सरकार के शासनकाल में बिहार ने बुनियादी ढांचे, सड़कों, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्रों में तेज़ी से तरक्की की है। "फिर से एनडीए सरकार" यह भाग मतदाताओं से एक बार फिर से विश्वास जताने की अपील है, ताकि चल रही विकास प्रक्रिया को और आगे बढ़ाया जा सके।

NDA और INDIA अलायंस का खेल बिगाड़ेंगे अविमुक्तेश्वरानंद! बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कही ऐसी बात, मचा हड़कंप

प्रचार रथों के ज़रिए गांव-गांव तक पहुंचेगा संदेश

बीजेपी का प्रचार अभियान महज़ पोस्टरों और नारों तक सीमित नहीं रहेगा। पार्टी ने पूरे राज्य में प्रचार रथ यात्रा निकालने की योजना बनाई है। ये रथ आधुनिक डिजिटल तकनीक से लैस होंगे, जिनमें LED स्क्रीन, ध्वनि प्रणाली और वीडियो कंटेंट के माध्यम से जनता को सरकार की उपलब्धियों से रूबरू कराया जाएगा।

चुनावी तैयारियों का अहम हिस्सा

बीजेपी ने बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अंदरूनी तैयारी तेज़ कर दी है। संगठनात्मक स्तर पर जिलों में बैठकें, बूथ मैनेजमेंट और युवा मोर्चा की भूमिका को सक्रिय करने का कार्य पहले से ही चल रहा है। अब इस नारे के लॉन्च के साथ पार्टी अपना जनसंपर्क अभियान और तेज़ करेगी। सूत्रों के अनुसार, प्रचार रथों के रूट तय कर लिए गए हैं और इनका संचालन प्रदेश स्तर पर एक विशेष चुनाव प्रबंधन टीम द्वारा किया जाएगा। हर जिले में स्थानीय विधायक और कार्यकर्ता इन प्रचार रथों के साथ अभियान में शामिल होंगे।

कांग्रेस का बड़ा ऐलान: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अकेले उतरने की तैयारी?

एनडीए की उपलब्धियों पर केंद्रित रहेगा प्रचार

  • सड़क और पुल निर्माण में तेज़ी
  • शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में निवेश
  • PM आवास योजना के तहत घर
  • हर घर नल-जल योजना
  • महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण

Location :