रायबरेली में पहली रामकृष्ण स्मारक एलीट राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप संपन्न, 11 राज्यों के 50 चुनिंदा मुक्केबाजों ने दिखाया दम

रायबरेली में पहली रामकृष्ण स्मारक एलीट राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में 11 राज्यों के 50 मुक्केबाजों ने भाग लिया। श्रेष्ठ खिलाड़ियों को चीन भेजा जाएगा। फेडरेशन जल्द इंडियन बॉक्सिंग लीग शुरू करने की तैयारी में है।

Raebareli: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में पहली बार आयोजित प्रथम रामकृष्ण स्मारक एलीट राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में देशभर से आए 50 चयनित मुक्केबाजों ने रिंग में जोरदार प्रदर्शन कर लोगों का दिल जीत लिया। दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश, अंडमान-निकोबार सहित 11 राज्यों के प्रतिभाशाली खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में अपनी काबिलियत साबित करने के लिए रिंग में उतरे।

इस आयोजन में इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस चैंपियनशिप का उद्देश्य खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर का प्लेटफॉर्म देना है ताकि रायबरेली जैसे जिलों के युवा भी मुक्केबाजी को गंभीरता से लें और प्रोत्साहित हों।

डॉ. मिश्र ने यह भी बताया कि इस प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मुक्केबाजों को आगामी अगस्त माह में चीन भेजा जाएगा, जहां वे अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने कहा, “मई 2025 में भारतीय मुक्केबाजों ने श्रीलंका में 17 पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया। हमारे पास प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, जरूरत है तो उन्हें सही मंच और मार्गदर्शन देने की।”

डॉ. मिश्र ने यह भी घोषणा की कि इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन जल्द ही इंडियन बॉक्सिंग लीग शुरू करने जा रही है, जो भारतीय मुक्केबाजी के लिए एक नया युग लेकर आएगी। इस पहल से युवा मुक्केबाजों को आर्थिक और तकनीकी समर्थन मिलेगा। वहीं, फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव राकेश ठाकरान ने कहा कि प्रोफेशनल बॉक्सिंग को आगे बढ़ाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे और युवाओं को खेल की ओर आकर्षित करने के लिए नए अवसर तैयार किए जाएंगे।

मध्य भारत मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष सुशील कटियार और कार्यकारी अध्यक्ष ताबिश काज़मी ने बताया कि यह प्रतियोगिता एलीट वर्ग के लिए आयोजित की गई है, जिसमें 19 से 40 वर्ष आयु वर्ग के पुरुष और महिला मुक्केबाजों को शामिल किया गया है। उन्होंने रायबरेली को इस आयोजन का केंद्र बनने पर बधाई दी और इसे जिले के लिए गर्व की बात बताया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस सफल आयोजन ने रायबरेली को राष्ट्रीय खेल मानचित्र पर एक नई पहचान दी है और स्थानीय युवाओं के लिए नई प्रेरणा और संभावनाओं का रास्ता खोला है।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 23 July 2025, 11:36 AM IST

Advertisement
Advertisement