महराजगंज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना संपन्न, जानिए डाइनामाइट पर क्या बोले CDO और विधायक

सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत नौतनवा तहसील के अड्डा बाजार के एक इंटर कॉलेज के मैदान में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 300 से अधिक जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। वैवाहिक कार्यक्रम में मुस्लिम,हिंदू जोड़ों का विवाह रीति रिवाज के तहत संपन्न कराया गया।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 13 December 2025, 5:51 PM IST
google-preferred

Maharajganj: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत नौतनवा तहसील के अड्डा बाजार के एक इंटर कॉलेज के मैदान में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 300 से अधिक जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। वैवाहिक कार्यक्रम में मुस्लिम,हिंदू जोड़ों का विवाह रीति रिवाज के तहत संपन्न कराया गया। वैवाहिक कार्यक्रम में जनपद के नौतनवा और फरेंदा विधानसभा के विकासखण्डों के अंतर्गत जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक ऋषि त्रिपाठी ने कहा कि सामूहिक विवाह योजना का लाभ जनपद में पात्र लाभार्थियों को दिया जा रहा है। इसके तहत गरीब व्यक्ति अपनी बहन, बेटी की शादी खुशहाली के साथ संपन्न कर सकते हैं। योजना के तहत एकता और अखंडता को मजबूती मिलती है। वहीं सभी जातियों के लोग एक मंडप में सबके साथ समानता का व्यवहार करते व सामाजिक रीति रिवाजों, परंपराओं से दाम्पत्य सूत्र में बधते है।

Maharajganj News: पुलिस ने सैकड़ों मुकदमों से बरामद शराब को किया नष्ट, इस उद्देश्य से हुई कार्रवाई

CDO महराजगंज महेंद्र सिंह ने कहा की शासन के निर्देश पर सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे सभी पात्र जोड़ो का विवाह संपन्न किया गया।योजना के अंतर्गत मिले सभी उपहारो को पात्र जोड़ो में वितरित किया गया।

Maharajganj News: पुलिस ने सैकड़ों मुकदमों से बरामद शराब को किया नष्ट, इस उद्देश्य से हुई कार्रवाई

कार्यक्रम में बड़ी संख्या वर वधु के जोड़ो और उनके परिवार के लोग मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकन्नी रही।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ब्लॉक से लेकर जिले तक के अधिकारी उपस्थित रहे।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 13 December 2025, 5:51 PM IST