हिंदी
मुजफ्फरनगर में पीएम और सीएम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया। जांच में फर्जी फेसबुक आईडी और भ्रामक तस्वीरें सामने आईं। मामले में सख्त कार्रवाई जारी है।
मुजफ्फरनगर के एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया पूरा मामला
Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला सामने आया है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले में नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जा रही है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें एक युवक देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करता नजर आया। वीडियो सामने आने के बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने तत्काल संज्ञान लिया और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, वीडियो की प्रारंभिक जांच में टिप्पणी आपत्तिजनक और कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाली पाई गई, जिसके बाद आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया गया।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी युवक की पहचान तितावी थाना क्षेत्र के सैदपुर खुर्द गांव निवासी 21 वर्षीय अहमद के रूप में हुई है। वायरल वीडियो उसी के सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट किया गया था। पुलिस ने वीडियो के आधार पर साक्ष्य जुटाते हुए आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी। इसके बाद पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
जांच के दौरान पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि आरोपी युवक ने "आकाश चौधरी" नाम से एक फर्जी फेसबुक आईडी बना रखी थी। इसी आईडी से वह धार्मिक प्रतीकों का उपयोग करते हुए और सिर पर पुलिस की टोपी पहनकर फोटो पोस्ट करता था।
पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि फर्जी पहचान और भ्रामक तस्वीरों का इस्तेमाल किसी साजिश या सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के उद्देश्य से तो नहीं किया गया। इस एंगल से साइबर सेल भी मामले की जांच कर रही है।
मामले को लेकर मुजफ्फरनगर के एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की जानकारी मिली थी। इसके आधार पर तत्काल अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने कहा कि आरोपी युवक की उम्र करीब 22-23 वर्ष है और वह थाना तितावी क्षेत्र का निवासी है। मामले में जो भी साक्ष्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। यदि जांच में किसी प्रकार का दुरुपयोग या अन्य अपराध सामने आता है तो अतिरिक्त धाराएं भी लगाई जाएंगी।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक, भ्रामक या कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाली पोस्ट पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे मामलों में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
फिलहाल आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है और पुलिस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है।