आगरा में रिटायर्ड प्रिंसिपल का शव उसके घर में मिला, पास में रखी थी नोटों की गड्डी

शुक्रवार की सुबह एक बुजुर्ग व्यक्ति की लाश उसके घर में ही मिली है। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 16 May 2025, 12:43 PM IST
google-preferred

आगरा: जिले के पिनाहट कस्बे के रघुनाथपुरा गांव में शुक्रवार सुबह एक बुजुर्ग का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 74 वर्षीय रामअवतार शर्मा के रूप में हुई है, जो एक रिटायर्ड प्रिंसिपल थे। वह पिछले कुछ वर्षों से गांव में अकेले रह रहे थे।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, रामअवतार शर्मा की पत्नी का निधन पिछले महीने अप्रैल 2025 में हो गया था। उनके दो बेटे हैं, जो परिवार समेत बाहर शहर में रहते हैं। शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने देखा कि रामअवतार शर्मा के घर का मुख्य दरवाजा खुला हुआ है और चारपाई पर उनका शव पड़ा है। उनकी चारपाई के पास एक पोटली रखी थी, जिसमें नोटों की गड्डियां दिखाई दीं।

गांव वालों ने दी पुलिस को सूचना

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पिनाहट पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल की गहनता से जांच की गई। घर में जबरन घुसने या तोड़फोड़ के कोई निशान नहीं मिले हैं। शव पर भी किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं पाए गए हैं, जिससे प्रथम दृष्टया यह मामला स्वाभाविक मृत्यु का लग रहा है, लेकिन पोटली में रखे नोटों ने मामले को संदिग्ध बना दिया है।

पुलिस टीम मौके पर पहुंची

एसीपी पिनाहट वीरेंद्र कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हमें सुबह एक वृद्ध व्यक्ति का शव चारपाई पर पड़े होने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की है। शव के पास एक पोटली में बड़ी मात्रा में नकदी भी मिली है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हर पहलू से जांच शुरू

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है। यह भी देखा जा रहा है कि कहीं इस पैसे को लेकर कोई विवाद तो नहीं था। गांव में रामअवतार शर्मा एक शिक्षित और सम्मानित व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे, इसलिए उनकी मौत को लेकर ग्रामीण भी स्तब्ध हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि यह मृत्यु स्वाभाविक थी या इसके पीछे कोई और वजह है। पुलिस सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।

Location : 
  • Agra

Published : 
  • 16 May 2025, 12:43 PM IST