Ranchi: बीसीसीएल ने गैस पीड़ित परिवारों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया

भारत कोकिल कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) ने गैस पीड़ित परिवारों के लिए शनिवार को गोपालीचक स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर मंडप प्रांगण में निशुल्क कैंप लगाया। इस दौरान शिविर में पहुंचे 26 मरीजों की जांच की गई तथा उन्हें निःशुल्क दवाइयाँ और आवश्यक चिकित्सीय परामर्श प्रदान किया गया।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 6 December 2025, 8:33 PM IST
google-preferred

Ranchi: भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) ने गैस पीड़ित परिवारों के लिए शनिवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया। शिविर में पहुंचे 26 मरीजों की जांच की गई तथा उन्हें निःशुल्क दवाइयाँ और आवश्यक चिकित्सीय परामर्श प्रदान किया गया। डॉक्टरों ने मरीजों की जांच की और उन्हें आवश्यक परामर्श एवं उपचार प्रदान किया।

शिविर में मरीजों के खाने-पीने की व्यवस्था के साथ विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम मौजूद रही। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य गैस उत्सर्जन से पीड़ित परिवारों को तुरंत चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराना है।

जानकारी के अनुसार  पीबी एरिया, गोपालीचक स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर मंडप प्रांगण में यह निशुल्क कैंप लगाया गया। बीसीसीएल द्वारा पीबी क्षेत्र के केंदुआडीह राजपूत बस्ती में गैस उत्सर्जन से प्रभावित परिवारों के लिए राहत एवं बचाव कार्य निरंतर जारी हैं। कंपनी प्रबंधन द्वारा प्रभावित नागरिकों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं।

शिविर में मरीजों की जांच करते डॉक्टर

डॉ. एन.के. पांडे (विभागाध्यक्ष – मेडिसिन), डॉ. अनिश गांधी (विभागाध्यक्ष – सर्जरी) तथा डॉ. मोनोदीपा मंडल (वरिष्ठ चिकित्सा पदाधिकारी, कुस्तौर क्षेत्रीय अस्पताल) ने मरीजों की जांच की।

स्वास्थ्य शिविर में जांच करते डॉक्टर

मुख्यालय स्तर पर सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल की देख-रेख में पूरे अभियान की सतत निगरानी की जा रही है। उन्होंनें पीबी क्षेत्र में व्यक्तिगत रूप से पूरे बचाव और राहत कार्य का व्यक्तिगत मुआयना किया। उन्होंनें उच्चाधिकारियों की टीम के साथ पैदल ही पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया।  अग्रवाल ने कल देर रात तक चले अपने भ्रमण कार्यक्रम में पीड़ित परिवारों, महिलाओं-बच्चो से मिले, अस्थायी रूप से बनाये गए राहत शिविरों का निरीक्षण किया।

उन्होंने अधिकारियों की टीम के साथ पीबी क्षेत्रीय कार्यालय में एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की।  कुस्तौर क्षेत्रीय अस्पताल का निरीक्षण किया, भर्ती मरीजों से मिले और अधिकारियों को निर्देशित किया कि राहत, पुनर्वास और चिकित्सीय कार्यों में किसी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए तथा प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाए।

बीसीसीएल प्रबंधन ने प्रभावितों को तुरंत उपचार उपलब्ध कराने के लिए मेडिकल टास्क फोर्स का गठन किया है। मेडिकल टास्क फोर्स की टीम में डॉ. विनीता वर्मा (विभागाध्यक्ष, कैजुअल्टी – सीएचडी) अध्यक्ष, डॉ. अखिल वाजपेयी (डिप्टी सीएमओ, सीएचडी) सदस्य, डॉ. कुमार सौरव (डिप्टी एमएस, सीएचडी) सदस्य तथा डॉ. अभिजीत कुमार (एएमओ, भूली) सदस्य के रूप में शामिल हैं।

IIT (ISM) धनबाद, CIMFR, PMRC, CMPDIL एवं कोल इंडिया के तकनीकी विशेषज्ञों ने प्रभावित स्थल का निरीक्षण कर स्थिति का वैज्ञानिक मूल्यांकन किया।

 

बीसीसीएल प्रबंधन का कहना है कि राहत व उपचार व्यवस्था लगातार जारी रहेगी, तथा प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 6 December 2025, 8:33 PM IST