BCCL IPO: कोल इंडिया की सब्सिडियरी BCCL की BSE में धमाकेदार लिस्टिंग, सूचीबद्ध समारोह में CMD समेत कई अधिकारी हुए शामिल

कोल इंडिया की अनुषंगी बीसीसीएल के शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध हुए। 146.87 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ आईपीओ 96.5% प्रीमियम पर खुला। निवेशकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया और कंपनी की मजबूत स्थिति ने यह सफलता दिलाई।

Updated : 19 January 2026, 6:53 PM IST
google-preferred

Mumbai: कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के शेयर आज मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर सूचीबद्ध हो गए। 146.87 गुना सब्सक्रिप्शन वाले इस आईपीओ की लिस्टिंग 96.5% प्रीमियम के साथ हुई, जो निवेशकों के उत्साह और भरोसे को दर्शाती है।

बीसीसीएल का आईपीओ पिछले हफ्ते सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और इसमें निवेशकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली। इस मेनबोर्ड आईपीओ का मूल्य 1,071 करोड़ रुपये था, जिसे रिटेल, क्यूआइबी और नॉन-इंस्टीट्यूशनल सभी श्रेणियों में भारी मांग मिली। कुल सब्सक्रिप्शन 146.87 गुना रहा, जो कंपनी के प्रति निवेशकों के भरोसे का स्पष्ट संकेत है।

Stock Market Today: नए साल के दूसरे दिन बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में खुले

बीसीसीएल के शेयर प्राइस 23 रुपये प्रति शेयर रखा गया था, जबकि आज की लिस्टिंग पर यह 45.21 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खुले। इस प्रकार कंपनी के शेयरों ने पहले दिन ही निवेशकों को 96.5% का शानदार लाभ दिया। पहले यह लिस्टिंग 16 जनवरी को प्रस्तावित थी, लेकिन मुंबई में नगर निगम चुनाव (बीएमसी) के कारण बैंक और शेयर बाजार बंद रहने से इसे आज तक के लिए टाल दिया गया था।

BCCL Shares Listed on Mumbai Stock Exchange

मुंबई में आयोजित लिस्टिंग समारोह में शामिल BCCL के अधिकारी व गणमान्य लोग

मुंबई में आयोजित लिस्टिंग समारोह में सीएमडी बीसीसीएल, मनोज कुमार अग्रवाल, निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया, निदेशक (तकनीकी/संचालन) संजय कुमार सिंह, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) निलाद्री रॉय, ओएसडी/वित्त, राजेश कुमार, कंपनी सेक्रेटरी,  बी.के परुई सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

सीएमडी, मनोज अग्रवाल ने इस अवसर पर निवेशकों के विश्वास और भरोसे के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने इसे कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर बताया और सभी निवेशकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बीसीसीएल निरंतर प्रगति और उन्नति के मार्ग पर अग्रसर है और निवेशकों के लिए अपना मूल्य बढ़ाने की प्रतिबद्धता जारी रखेगी।

BCCL Shares Listed on Mumbai Stock Exchange

बीसीसीएल के शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध

बीसीसीएल देश की अग्रणी कोकिंग कोल उत्पादक कंपनी है और उच्च गुणवत्ता वाले कोकिंग कोल के उत्खनन और आपूर्ति में अग्रणी स्थान रखती है। कंपनी को वर्ष 2014 में 'मिनीरत्न' का दर्जा प्राप्त हुआ। बीसीसीएल मुख्य रूप से स्टील उद्योग सहित विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों को कोकिंग कोल की आपूर्ति करती है।

Stock Market: साल के आखिरी दिन सेंसेक्स-निफ्टी ने दिखाई मजबूती, निवेशकों का भरोसा बना; जानें कैसा रहेगा बाजार का चाल

कंपनी के पास झरिया, रानीगंज और धनबाद क्षेत्रों में समृद्ध कोकिंग कोल भंडार उपलब्ध हैं, जो देश की इस्पात उत्पादन क्षमता को मजबूत आधार प्रदान करते हैं। इस रणनीतिक भंडार और उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों के कारण ही बीसीसीएल ने निवेशकों का भरोसा हासिल किया और आईपीओ में शानदार प्रतिक्रिया पाई।

विशेषज्ञों के अनुसार बीसीसीएल का यह आईपीओ भारतीय शेयर बाजार में बड़ी सफलता का उदाहरण है। निवेशकों ने कंपनी की दीर्घकालिक क्षमता और उद्योग में स्थिरता को देखते हुए भारी निवेश किया। पहले दिन की लिस्टिंग पर मिले 96.5% प्रीमियम ने यह स्पष्ट किया कि बाजार में इस कंपनी को लेकर सकारात्मक भावनाएँ हैं।

बीसीसीएल की इस लिस्टिंग के साथ ही भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों के लिए नई संभावनाएँ खुल गई हैं। निवेशक अब कंपनी के स्थायी विकास और उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों से मिलने वाले लाभ का हिस्सा बन सकते हैं।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 19 January 2026, 6:53 PM IST

Advertisement
Advertisement