Stock Market Today: नए साल के दूसरे दिन बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में खुले

नए साल के दूसरे दिन शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में खुले, मिडकैप-स्मॉलकैप में भी तेजी दिखी। गुरुवार सुबह शुरुआती कारोबार में घरेलू इक्विटी बेंचमार्क्स में हल्की लेकिन स्थिर बढ़त देखने को मिली। जानिए टॉप गेनर्स, लूजर्स और ग्लोबल मार्केट का हाल।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 2 January 2026, 10:59 AM IST
google-preferred

New Delhi: नए साल 2026 के दूसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार ने सकारात्मक रुख के साथ शुरुआत की। गुरुवार सुबह शुरुआती कारोबार में घरेलू इक्विटी बेंचमार्क्स में हल्की लेकिन स्थिर बढ़त देखने को मिली। निवेशकों की नजरें भारत और अमेरिका के मैन्युफैक्चरिंग PMI डेटा, विदेशी मुद्रा भंडार के आंकड़ों और ग्लोबल संकेतों पर बनी हुई हैं, जिनका असर आज के कारोबार पर पड़ सकता है।

सुबह करीब 9:20 बजे NSE Nifty 50 25.50 अंक यानी 0.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,172.35 पर कारोबार करता दिखा। वहीं 30 शेयरों वाला BSE Sensex 104.95 अंक या 0.12 प्रतिशत चढ़कर 85,293.55 के स्तर पर पहुंच गया। बैंकिंग शेयरों में भी हल्की मजबूती देखने को मिली और बैंक निफ्टी 69 अंक या 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,780 पर खुला।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी तेजी

बाजार की चौड़ाई (Market Breadth) सकारात्मक रही। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों ने भी हरे निशान में कारोबार की शुरुआत की। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 112 अंक या 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60,863 पर खुला। इससे संकेत मिलता है कि निवेशकों का रुझान सिर्फ बड़े शेयरों तक सीमित नहीं है, बल्कि मिड और स्मॉलकैप सेगमेंट में भी भरोसा बना हुआ है।

किन शेयरों में दिखी सबसे ज्यादा हलचल

शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 के टॉप गेनर्स की बात करें तो मारुति सुजुकी इंडिया, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली। इन कंपनियों में खरीदारी का रुझान मजबूत नजर आया।

Stock Market Today: सोमवार की सुबह बाजार में क्या है खास? आखिर निवेशक क्यों हैं चौकन्ना

वहीं दूसरी ओर ITC, टाइटन, डॉ. रेड्डीज़ लैबोरेटरीज, बजाज ऑटो और नेस्ले इंडिया जैसे शेयर शुरुआती सत्र में दबाव में दिखे और टॉप लूजर्स की सूची में शामिल रहे। इसके अलावा HDFC बैंक, इंफोसिस, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयरों में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिला।

ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत

एशियाई बाजारों में शुक्रवार को सीमित दायरे में कारोबार देखा गया। न्यू ईयर हॉलिडे के कारण जापान और चीन सहित कई प्रमुख एशियाई बाजार बंद रहे। हालांकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ अपने अब तक के उच्चतम स्तर 4,239.88 पर पहुंच गया। वहीं कोस्डैक इंडेक्स में 1.32 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। ऑस्ट्रेलिया का ASX 200 भी 0.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार करता दिखा।

अमेरिकी बाजारों की बात करें तो वॉल स्ट्रीट पर रातभर के कारोबार में कमजोरी देखने को मिली। S&P 500 में 0.74 प्रतिशत, नैस्डैक कंपोजिट में 0.76 प्रतिशत और डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.63 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

Stocks to Watch Today: गिफ्ट निफ्टी से ग्रीन ओपनिंग के संकेत, इन शेयरों में दिख सकती है तेज हलचल

आगे किन बातों पर रहेगी नजर

आज के कारोबार में निवेशकों की नजर भारत और अमेरिका के दिसंबर मैन्युफैक्चरिंग PMI डेटा, 26 दिसंबर 2025 को समाप्त सप्ताह के विदेशी मुद्रा भंडार के आंकड़ों और ग्लोबल ट्रेंड्स पर रहेगी। इन फैक्टर्स के आधार पर बाजार की आगे की दिशा तय हो सकती है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 2 January 2026, 10:59 AM IST

Advertisement
Advertisement