हिंदी
सोमवार को बाजार खुलते ही कुछ कंपनियों के शेयर निवेशकों की नजर में बने हैं। हाल की घोषणाएं और कारोबारी कदम निवेश रणनीति को प्रभावित कर सकते हैं, इसलिए निवेशकों को सतर्क रहना जरूरी है।
इन शेयरों पर नजर (फोटो सोर्स- इंटरनेट)
New Delhi: भारतीय शेयर बाजार का पहला कारोबारी सेशन आज सोमवार को फ्लैट ओपन हुआ। सेंसेक्स 36.70 अंक गिरकर 85,004.75 पर और निफ्टी 50 21.05 अंक बढ़कर 26,063.35 पर खुला। सुबह 9:20 बजे सेंसेक्स 85,058 और निफ्टी 26,053 के स्तर पर ट्रेड कर रहे थे। बीएसई के टॉप गेनर में टाटा स्टील, ट्रेंट, इटरनल और एशियन पेंट रहे, जबकि टॉप लूजर अडानी पोर्ट, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, रिलायंस और एचसीएलटेक थे।
नए सप्ताह की शुरुआत में निवेशकों की निगाहें कुछ चुनिंदा कंपनियों के शेयरों पर बनी हैं। पिछले कारोबारी हफ्ते के अंत में शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में मजबूत गिरावट देखने को मिली थी। दोनों प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए थे। सेंसेक्स 367.25 अंक की गिरावट के साथ 85,041.45 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 50 99.80 अंक फिसलकर 26,042.30 के लेवल पर बंद हुआ।
शेयर बाजार के विशेषज्ञों के अनुसार, सोमवार को निवेशक इन कंपनियों के शेयरों पर विशेष नजर रख सकते हैं, जिनके पास हाल ही में बड़ी घोषणाएं और सकारात्मक खबरें आई हैं।
कोल इंडिया लिमिटेड ने बी. साईराम को कंपनी का नया सीईओ नियुक्त करने की घोषणा की है। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने शुक्रवार को इस फैसले को मंजूरी दी और इसकी आधिकारिक जानकारी स्टॉक एक्सचेंजों को दी गई। वर्तमान में बी. साईराम कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि इस प्रकार के नेतृत्व बदलाव कंपनी की दीर्घकालिक रणनीति और संचालन पर असर डाल सकते हैं, और इसलिए निवेशकों की नजर कोल इंडिया के शेयरों पर बनी रह सकती है।
एनबीसीसी को दिल्ली सरकार के साथ लंबे समय से चल रहे विवाद के समाधान के बाद बड़ी राहत मिली है। कंपनी को दक्षिण दिल्ली में 21.23 एकड़ जमीन का हिस्सा मिलेगा। इस भूमि पर कंपनी मिक्स्ड-यूज रियल एस्टेट प्रोजेक्ट विकसित करने की योजना बना रही है। इस परियोजना से एनबीसीसी को करीब 8,500 करोड़ रुपये का राजस्व मिलने की संभावना है। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, यह बड़ी संपत्ति कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन को सकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकती है। इस खबर के आने के बाद आज सोमवार को एनबीसीसी के शेयरों पर निवेशकों की नजर विशेष रूप से रहेगी।
आईटी सर्विसेज देने वाली कंपनी कोफोर्ज ने 26 दिसंबर को अमेरिका की इंजीनियरिंग सर्विसेज कंपनी एनकोरा के अधिग्रहण की घोषणा की है। इस अधिग्रहण के तहत कोफोर्ज 93.8 मिलियन नए शेयर जारी करेगी, जिनकी कीमत 1,815.91 रुपये प्रति शेयर तय की गई है। इस डील की कुल वैल्यू करीब 17,032 करोड़ रुपये बताई जा रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस प्रकार का अधिग्रहण कंपनी के वैश्विक कारोबार को मजबूत कर सकता है, इसलिए निवेशकों की नजर कोफोर्ज के शेयरों पर बनी रह सकती है।
विक्रान इंजीनियरिंग लिमिटेड ने शुक्रवार को जानकारी दी कि उसे मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड से एक ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट के निर्माण के लिए है। सोलर एनर्जी क्षेत्र में बढ़ती मांग के कारण निवेशक इस कंपनी के शेयरों में संभावित तेजी की उम्मीद कर सकते हैं।
Stock Market: शेयर बाजार की दमदार शुरुआत, रिलायंस और इंफोसिस जैसे स्टॉक्स में बढ़त; पढ़ें ताजा अपडेट
विशेषज्ञों का कहना है कि शेयर बाजार में निवेश हमेशा जोखिमों के साथ होता है। किसी भी कंपनी के शेयरों में निवेश करने से पहले निवेशकों को पूरी जानकारी जुटानी चाहिए और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लेनी चाहिए। यह खबर केवल जानकारी हेतु दी जा रही है, निवेश निर्णय स्वयं निवेशक के विवेक पर आधारित होना चाहिए।