केंदुआडीह गैस रिसाव: CIL चेयरमैन ने की हाई-लेवल समीक्षा; जानें क्या दिए निर्देश

केंदुआडीह गैस उत्सर्जन की गंभीर स्थिति पर कोयला भवन में कोल इंडिया के चेयरमैन सनोज कुमार झा की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक हुई। विशेषज्ञों ने क्षेत्र को पूर्णतः असुरक्षित बताते हुए तत्काल निकासी की अनुशंसा की। बीसीसीएल द्वारा राहत शिविर, मेडिकल कैंप और बचाव कार्यों की समीक्षा की गई।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 11 December 2025, 12:30 PM IST
google-preferred

Dhanbad: धनबाद के केंदुआडीह क्षेत्र में जहरीली गैस उत्सर्जन की बढ़ती घटनाओं के बीच आज कोयला भवन मुख्यालय में एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कोयला मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी-सह-कोल इंडिया चेयरमैन, सनोज कुमार झा ने की।

इस अहम बैठक में बीसीसीएल के सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल, कोल इंडिया के निदेशक (तकनीकी) अच्युत घटक, धनबाद के उपायुक्त आदित्य रंजन, एसएसपी प्रभात कुमार, ईडी (कोआर्डिनेशन) आलोक ललित कुमार समेत कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। इसके अलावा सिम्फर, आईआईटी-आईएसएम, पीएमआरसी और डीजीएमएस के विशेषज्ञ भी मौजूद रहे।

गैस उत्सर्जन की भयावहता पर जोर

बैठक में सनोज कुमार झा ने 3 दिसम्बर को हुए गैस उत्सर्जन की घटना को गंभीर बताते हुए कहा कि बीसीसीएल ने राहत और बचाव के क्षेत्र में त्वरित एवं प्रभावी कदम उठाए हैं। उन्होंने मेडिकल टास्क फोर्स के गठन, अस्थायी राहत शिविर, मेडिकल हेल्थ कैंप, अतिरिक्त चिकित्सीय संसाधनों की उपलब्धता जैसे उपायों की सराहना की। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट कहा कि “स्थिति की भयावहता को देखते हुए केंदुआडीह क्षेत्र को जल्द से जल्द खाली करना ही एकमात्र स्थायी समाधान है।”

Coal India Chairman Sanoj Kumar Jha issued instructions to the officials

कोल इंडिया के चेयरमैन सनोज कुमार झा ने अधिकारियों को दिए निर्देश

उन्होंने बीसीसीएल और जेआरडीए को निर्देश दिया कि प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए करमाटांड़ और बेलगाडिया में तेज़ी से काम किया जाए और सभी विभाग मिलकर समन्वय से कार्य करें।

बीसीसीएल सीएमडी ने चेताया-‘अब यह क्षेत्र रहने योग्य नहीं’

बैठक में सीएमडी मनोज अग्रवाल ने बताया कि केंदुआडीह के कई हिस्सों में गैस उत्सर्जन खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है। उन्होंने कहा,
“यह क्षेत्र किसी भी तरह से रहने के योग्य नहीं रहा। हालिया स्थिति किसी प्राकृतिक आपदा से कम नहीं है। वर्तमान उपाय केवल अल्पकालिक राहत दे सकते हैं।”

धनबाद के पीबी क्षेत्र में गैस रिसाव, कई घरों में Carbon monoxide, BCCL का 24×7 रेसक्यू ऑपरेशन, जानिये पूरा अपडेट

उन्होंने भी दीर्घकालीन समाधान के रूप में क्षेत्र को पूर्ण रूप से खाली कराने पर जोर दिया।

विशेषज्ञों ने पेश की वैज्ञानिक रिपोर्ट

समीक्षा बैठक में तकनीकी संस्थानों के विशेषज्ञों ने अपने अध्ययन के नतीजे साझा किए। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में सबसाइडेंस बढ़ रहा है, तापमान में असामान्य वृद्धि दर्ज की जा रही है और गैस उत्सर्जन निरंतर तेज हो रहा है। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी कि भविष्य में यह क्षेत्र और अधिक खतरनाक एवं विस्फोटक रूप ले सकता है। उनकी रिपोर्ट में तुरंत और पूर्ण निकासी को “अनिवार्य” बताया गया।

Sanoj Kumar Jha inspected the gas-affected area

सनोज कुमार झा ने गैस प्रभावित क्षेत्र का किया निरीक्षण

स्थलीय निरीक्षण: स्थिति का प्रत्यक्ष मूल्यांकन

बैठक से पहले सनोज झा ने गैस प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण भी किया। बीसीसीएल अधिकारियों और तकनीकी टीम के साथ उन्होंने गैस उत्सर्जन स्थलों का निरीक्षण किया और चल रहे राहत कार्यों का जायज़ा लिया। उन्होंने सिम्फर, IIT-ISM, PMRC और DGMS के विशेषज्ञों से स्थल पर ही बातचीत कर वैज्ञानिक आकलन प्राप्त किया।

Ranchi: बीसीसीएल ने गैस पीड़ित परिवारों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया

Coal India chairman Sanoj Kumar Jha met with the victims

कोल इंडिया के चेयरमैन सनोज कुमार झा ने पीड़ितों से की मुलाकात

राहत शिविरों का निरीक्षण

स्थलीय निरीक्षण के दौरान सनोज कुमार झा गोपालीचक स्थित बीसीसीएल राहत शिविर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवारों के लिए उपलब्ध भोजन, आवास, दवाइयों और स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की। मेडिकल टीम के डॉक्टरों से विस्तृत जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने कुस्तौर क्षेत्रीय अस्पताल जाकर महिला वार्ड में भर्ती एक मरीज से भी मुलाकात की और उनके उपचार की स्थिति को जाना।

Location : 
  • Dhanbad

Published : 
  • 11 December 2025, 12:30 PM IST