

जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार की सुबह एक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। यह शव छोटके बुड़वा गांव के सिवान में पड़ा मिला, जिसके पास ही एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई। मृतक की पहचान गोरखपुर निवासी के रूप में हुई है।
कोल्हुई थाना क्षेत्र
Kolhui (Maharajganj) : जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार की सुबह एक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। यह शव छोटके बुड़वा गांव के सिवान में पड़ा मिला, जिसके पास ही एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई। मृतक की पहचान गोरखपुर निवासी के रूप में हुई है। शव मिलने की सूचना पर कोल्हुई पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटनास्थल की स्थिति को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि मृतक मोटरसाइकिल से कोल्हुई आया था। शव के पास एसएसबी बॉर्डर रोड पर लावारिस हालत में मिली बाइक के आधार पर मृतक की शिनाख्त सतीश (उम्र लगभग 45 वर्ष), पुत्र राजाराम, निवासी भमौव, थाना गुलरिहा, जनपद गोरखपुर के रूप में हुई है।
इस घटना ने क्षेत्र में कई तरह की आशंकाओं को जन्म दे दिया है। लोग यह जानना चाह रहे हैं कि मृतक गोरखपुर से कोल्हुई तक क्यों आया और उसकी मौत किन परिस्थितियों में हुई। कहीं यह हादसा तो नहीं या फिर इसके पीछे कोई गहरी साजिश छुपी हुई है? फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल सकेगा।
Guru Purnima 2025: जुलाई में इस दिन मनाई जाएगी व्यास पूर्णिमा, जानिए इसका महत्व और शुभ उपाय
कोल्हुई थाना प्रभारी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच जारी है। परिजनों को सूचना दे दी गई है और शव पोस्टमार्टम के बाद सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि यदि मृतक के परिजन तहरीर देते हैं तो उसके आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।