

महराजगंज जिला संयुक्त चिकित्सालय परिसर में मंगलवार को दसवें आयुर्वेद दिवस का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया और मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर पौधरोपण, दीप प्रज्वलन और भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण भी किया गया। विधायक ने आयुर्वेद एवं होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए लोगों से इनको जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया। जानिए पूरी ख़बर
दसवें आयुर्वेद दिवस का आयोजन
महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिला संयुक्त चिकित्सालय परिसर में मंगलवार को दसवें आयुर्वेद दिवस का आयोजन बड़े उत्साह और गरिमा के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन के साथ फीता काटकर किया। इसके बाद विधायक ने परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण और औषधीय पौधों के महत्व को रेखांकित किया।
होम्योपैथी पद्धति भारतीय चिकित्सा परंपरा की धरोहर
जानकारी के मुताबिक, उद्घाटन सत्र में विधायक सदर ने संबोधित करते हुए कहा कि आयुर्वेद और होम्योपैथी पद्धति भारतीय चिकित्सा परंपरा की धरोहर है। उन्होंने स्मरण कराया कि कोरोना काल में इन पद्धतियों की ओर लोगों का रुझान काफी बढ़ा और अनेक लोगों ने इसका लाभ उठाया। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि औषधीय पौधों और आयुर्वेदिक जीवनशैली को अपनाकर स्वस्थ जीवन की ओर अग्रसर हों।
निःशुल्क चिकित्सा शिविर का भी निरीक्षण
इस अवसर पर विधायक ने आयुर्वेदिक व होम्योपैथी विभाग द्वारा लगाए गए निःशुल्क चिकित्सा शिविर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मौजूद चिकित्साकर्मियों को निर्देश दिए कि अधिक से अधिक लोगों तक दवा वितरण सुनिश्चित करें, ताकि आयुर्वेद दिवस का वास्तविक उद्देश्य पूरा हो सके।
गोरखपुर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल: तीन थानों के प्रभारी बदले, कानून-व्यवस्था होगी और मजबूत
होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति की विशेषताओं पर प्रकाश
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। संचालन करते हुए जिला होम्योपैथी अधिकारी डॉ. आर.के. द्विवेदी ने आयुर्वेद और होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति की विशेषताओं पर प्रकाश डाला और लोगों को इनके लाभों से अवगत कराया।
कौशल किशोर यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद
जानकारी के मुताबिक, इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी बी.एन. कन्नौजिया, डी.सी. एनआरएलएम मो. जाकिर, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. हरिंद्र जयसवाल, डॉ. विपिन चन्द्र, डॉ. प्रतिभा रानी, डॉ. इसरार खान, डॉ. संतोष पटेल व कौशल किशोर यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
गोरखपुर: पांच साल से फर्मासिस्ट के भरोसे चल रहा पीएचसी पकड़ी, जर्जर भवन और अव्यवस्था से मरीज परेशान,